मुख्य खबरेसेंधवा

पुलिया और सीसी रोड निर्माण का विधायक मोंटू सोलंकी ने किया भूमिपूजन, ग्रामीणों को आवागमन में मिलेगी सुविधा

सेंधवा। विधानसभा के ग्राम मेंदलियापानी, बड़ीयापानी, शैली वरला, में विधायक निधी से पुलिया निर्माण और सीसी रोड निर्माण किया जाएगा। जिसको लेकर बुधवार को विधायक मोंटू सोलंकी ने उक्त गांवों में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। ग्राम पंचायत मेंदलियापानी में सरल्या फल्या में विधायक निधी से 10 लाख रूपये की राशि से पुलिया निर्माण होगा। जिससे क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में सुविधा हो सकेगी। ग्राम पंचायत बड़ीयापानी के बड़ फल्या मेन रोड से शांतिधाम तक 10 लाख रूपये की राशि से सड़क बनेगी। ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र निगवाले ने बताया कि शांतिधाम तक सड़क नहीं होने से शव ले जाने में समस्या का सामना करना पड़ता था। अब शांतिधाम तक सड़क निर्माण होने से सुविधा होगी। ग्राम पंचायत वरला के ग्राम शैली में में 10 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड निर्माण होगा। इस मौके पर मेंदलियापानी सरपंच गुच्छा जमरा, बड़ीयापानी सरपंच श्रीमती सबीना राजेंद्र निगवाले, वरला सरपंच शांतिलाल आर्य, विधायक प्रतिनिधि भायलाल डावर, रूपेश जैन, धरमसिंह पटेल तरोले, सुरेश पटेल, प्रेमसिंग, चतरसिंगउप सरपंच मुकेश, किशन दादा, उप सरपंच अनिल चौरसिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

2ff11435 1f8f 4b11 b959 f7691539249c

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!