मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। गुड़ी पड़वा पर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प

सेंधवा। गुड़ी पड़वा के अवसर पर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया गया।
जहां एक और चैत्र नवरात्रि व हिंदू नव वर्ष के अवसर पर आम लोगों द्वारा माता की आराधना की जा रही है वहीं दूसरी ओर शहर के हम साइकिल वाले ग्रुप द्वारा माता की पूजा अर्चना करने के साथ ही साथ शहर को स्वच्छ सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए लोगों को शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान रेणुका कॉलेज निवाली रोड से साइकिल यात्रा शहर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए किला गेट पहुंची। यहां लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने साथ ही साथ जल बचाने का संदेश देते हुए पांपलेट वितरित किए गए। जिसमें लोगों से यह विशेष अनुरोध किया गया कि यह शहर, यह जमीन हमारी अपनी है। इसे गंदा ना करें। गौरतलब है कि हाल ही में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में पब्लिक फीडबैक में सेंधवा नंबर वन स्थान पर है। शहर की स्वच्छता और सुंदरता में जनमानस की भागीदारी और स्वच्छता में प्रथम स्थान पाने पर शासन द्वारा शहर को जो सौगात दी जा सकती है, जिसके आधार पर शहर के विकास कार्यों को और भी तेज गति मिल सकेगी। ब्रांड एंबेसडर डॉ अश्विन जैन ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा उन्हें निरंतर प्रोत्साहित किया जाता रहा है। जिसके चलते विगत 15 माह से हम निरंतर हर रविवार लोगों के बीच जाकर विभिन्न सामाजिक विषयों पर उन्हें जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। चाहे वह जल संकट हो चाहे वह चुनाव के दौरान मतदान करने के लिए प्रेरित करना हो।

a59b0082 1c8b 44ec a7a4 115c217872d2
इस दौरान ग्रुप के डॉ शिरीष दुबे सतीश वाघ पिंटू जैन प्रमोद सिवहल राजेश शर्मा श्रीकांत गोयल सोनू कानूनगो पंकज चौधरी चेतन कानूनगो अक्षय जैन गणेश निकुम मनोज सोहनी अमन गर्ग अथर्व अग्रवाल मिलय दपोरकर एडवोकेट नारायण जाधव मौजूद रहे।

e23e6f2c f3e5 4616 80be d5aaa8436b7a

ed6e3522 221d 415e a001 f5afdcfe2f99

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!