मुख्य खबरेसेंधवा

राजनीति विज्ञान सिविल सेवा परीक्षाओं सहित पत्रकारिता, कानून जैसे क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर प्रदान करता है

वीर शहीद खाज्या नाईक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान पर व्याख्यान आयोजित

सेंधवा। वीर शहीद खाज्या नाईक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेंधवा में प्राचार्य डॉ. जी.एस. वास्कले के मार्गदर्शन में शनिवार को एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, खरगोन के राजनीति विज्ञान विषय के सहायक प्राध्यापक डॉ. गणेश पाटिल ने राजनीति विज्ञान विषय में रोजगार अवसर तथा भविष्य की संभावनाएं विषय पर छात्रों को संबोधित किया। व्याख्यान का आयोजन महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा किया गया था। डॉ. गणेश पाटिल ने अपने व्याख्यान में राजनीति विज्ञान के अध्ययन से जुड़े करियर विकल्पों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राजनीति विज्ञान न केवल सिविल सेवा परीक्षाओं जैसे यूपीएससी और एमपीपीएससी के लिए उपयोगी है, बल्कि यह पत्रकारिता, कानून, सामाजिक कार्य, अंतरराष्ट्रीय संबंध और नीति विश्लेषण जैसे क्षेत्रों में भी रोजगार के व्यापक अवसर प्रदान करता है। उन्होंने छात्रों को इस विषय के भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में राजनीति विज्ञान के विशेषज्ञों की मांग लगातार बढ़ रही है।

राजनीति विज्ञान समाज और राष्ट्र के निर्माण का आधार है-
प्राचार्य डॉ. वास्कले ने अपने संबोधन में छात्रों को इस तरह के व्याख्यानों से प्रेरणा लेने और अपने करियर को सही दिशा देने की सलाह दी। उन्होंने आगे कहा कि राजनीति विज्ञान केवल एक विषय नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण का आधार है। यह छात्रों को न सिर्फ रोजगार के अवसर प्रदान करता है, बल्कि उन्हें एक जागरूक नागरिक के रूप में भी तैयार करता है।
राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता परमार ने अतिथि वक्ता का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा, राजनीति विज्ञान हमें समाज की जटिलताओं को समझने और समाधान खोजने की कला सिखाता है। आज का यह व्याख्यान छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो उन्हें अपने करियर के साथ-साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने में मदद करेगा।
व्याख्यान में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और डॉ. पाटिल से अपने सवालों के जवाब प्राप्त किए। इस व्याख्यान को सफल बनाने में महाविद्यालय के स्टाफ और छात्रों का विशेष योगदान रहा।यह व्याख्यान छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उनके भविष्य के लिए प्रेरणादायक भी साबित हुआ।

bdcdde0b 55ae 4a4e b000 48cfb42d4a7e

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button