
सेंधवा। रमज़ान माह में शहर के घोड़े शाह बाबा मोहल्ला निवासी 4 साल की बच्ची फातिमा पिता एजाज रोजा रखा। बच्ची ने पूरे 13 घण्टे 45 मिनट भूखे और प्यासा रहकर बहुत कम उम्र मे रोजा रखा। ये बड़ी खुशी की बात है की इतनी तेज गर्मी के मौसम में कम उम्र के मासूम बच्चे रोजा रख रहे है और खास तौर पर बच्चों के माता पिता जो कम उम्र के बच्चों को अभी से रोजा रखवा कर उनके होसले को बड़ा रहे हैं।