मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अरविंद घंघोरिया ने किया शासकीय केन्सर अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरक्षण
शासकीय केन्सर अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरक्षण

इन्दौर l मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अरविंद घंघोरिया ने किया शासकीय केन्सर अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरक्षण।महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सालय महाविद्यालय के नवागत अधिष्ठाता डॉ अरविंद घंघोरिया ने ज्वाइन करने के बाद से ही मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध अस्पतालों की कार्य पद्धति सुधारने हेतु निरीक्षण करना शुरू किया है l इसी कढी मे आज डीन डा घंघोरिया ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज से संबंधित केन्सर अस्पताल का निरीक्षण किया l इस दौरान डीन डॉ अरविंद घंघोरिया ने पुरे प्रथम मजिल से तल मंजिल तक हर वार्ड ऐवम हर विभाग का निरिक्षण कर केन्सर के डाक्टरो को समय पर आने , खराब मशीनो को ठीक करने , मरीजो के साथ अच्छा व्यवहार करने , चीजो के रख रखाव , दवाईयो की उपलब्धता, मरीजों के समय की बचत एवं जल्द उपचार करने को कहा l इस निरीक्षण में डीन डॉ अरविंद घनघोरिया ने केन्सर अस्पताल के डाक्टरो का रोस्टर भी चेक किया ऐवम समय पर न आने वाले कर्मचारी ऐवम डाक्टरो को चेतावनी भी दि तथा दीवारो पर सिलन ऐवम प्लासटरो को ठीक करने के भी दिशा निर्देश दिये ऐवम रखे हुऐ फ्रीजर, खराब मशीनो को भी देखा । इस निरीक्षण मे केन्सर अस्पताल के सुपरीटेंडेंट डा रमेश आर्य डा विजयर्गीय, के साथ अन्य स्टाफ का सहयोग रहा।