
सेंधवा। आम मुस्लिम जमात द्वारा ईद उल फितर की नमाज को लेकर साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीएम
थाना प्रभारी सेंधवा शहर और सेंधवा ग्रामीण सहित नपा सीएमओ को ज्ञापन दिया गया। अधिकारियों को दिए ज्ञापन में बताया गया कि मुस्लिम समाज हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद उल फितर का पर्व बड़े उत्साह से मनाएगा।
ईद के दिन मुस्लिम समाजजन बाइक, कार व अन्य साधनों से ईदगाहों पर पहुंचकर ईद की नमाज अदा करते है। ईद की नमाज के बाद देश में अमन चौन की दुआए करते है। इसके बाद सभी समाजजन अपने घरों की तरफ रवाना हो जाते है।
ज्ञापन में मांग की गई कि ईद उल फितर पर्व पर शहर की इबादतगाहों पर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था तथा ट्रैफिक व्यवस्था आदि व्यवस्थाए करवाने की कृपा करेंगे। वहीं हनिफया ईदगाह पिपलधार जाने वाले मार्ग पर गड्ढे हो गए है। यहां मुरूम से गड्ढों को भरवा कर दुरूस्त किया जाए।
इस दिन मनाई जाएगी ईद-
ज्ञापन में बताया गया कि ईद का त्यौहार 30 मार्च 2025 को चांद दिखने की स्थिती में अंग्रेजी तारीख 31 मार्च 2025 सोमवार को मनाया जाएगा। यदि चांद नहीं दिखाई देता है तो अंग्रेजी तारीख 01 अप्रेल 2025 मंगलवार को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा।