सड़क पर उतरे आरटीओ, यात्री वाहन संचालकों में अफ़रा-तफ़री, फिर बड़ी कार्रवाई।
जिले में चेकिंग अभियान चलाया जाकर 36 वाहनों की जांच की गई एवं 04 यात्री वाहन किया जब्त।

आशीष यादव धार
धार जिले में यातायात की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरटीओ विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले वाहनों पर विशेष ध्यान दिया गया। धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में बुधवार को परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें कई यात्री बसों पर कार्रवाई की गई। वही जांच के दौरान फिटनेस, बीमा और स्पीड गर्वनर की जांच की गई। वही परिवहन विभाग ने आकस्मिक कार्रवाई की तो कई वाहन सड़कों पर नियम विरुद्ध दौड़ते हुए मिले।
36 वाहनों पर की कार्रवाई:
बुधवार को जिले के अलग अलग क्षेत्रो में विशेष चेकिंग अभियान अंतर्गत विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाकर 36 वाहनों की जांच की गई जिसमे 4 यात्री वाहन पर परमिट, फिटनेस, बीमा की कार्रवाई की गई जिसमें
वाहन क्रमांक MP09FA7829 में बिना परमिट MP09FA3561 बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना बिमा व MP09FA9855 बिना परमिट MP14PA0470 बिना परमिट जप्त कर आरटीओ कार्यालय, धार में खड़ी की गई।
वाहनों के दस्तावेज की जांच:
जिले में बसों पर अवरलोड की करवाई की वही जिले के अलग क़लग मार्ग पर बसों को रोककर उन पर कार्रवाई के दौरान ये बात सामने आई है वही तीन दर्जन से अधिक वाहनों के दस्तावेज की जांच किं गई जिसमे पूर्ण दस्तावेज पाए गए वही बसों में सवारियों से भी चर्चा की उनको किसी प्रकार की परेशानी तो नही आई।
36 वाहनों पर की जांच:
जिले में अलग अलग क्षेत्रो में सवारी बसों की जांच की गई जिसमें 4 बसों को जब्त कर कार्यालय में खड़ा करवाया गया है। वही बसों में फिटनेस, परमिट, बीमा नही होने की स्थिति में कार्रवाई की वही कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
हृदेयश यादव आरटीओ धार



