इंदौरधर्म-ज्योतिष

अग्रवाल महासंघ विजय नगर का गणगौर बाना निकला एवं फाग उत्सव एवं मिलन समारोह धूमधाम से मनाया

अग्रवाल महासंघ विजयनगर क्षेत्र इंदौर

अग्रवाल महासंघ विजय नगर का गणगौर बाना निकला एवं फाग उत्सव एवं मिलन समारोह धूमधाम से मनाया

इंदौर। अग्रवाल समाज महासंघ विजय नगर क्षेत्र का गणगौर बाना, फाग महोत्सव एवं स्नेह मिलन समारोह समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, विष्णु बिंदल, श्रीमती आशा विजयवर्गीय, अति. पुलिस आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया के आतिथ्य में निपानिया स्थित ओम सांई गोयल रिसोर्ट पर धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महासंघ की ओर से संरक्षक किशोर गोयल एवं अजय मंगल ने महोत्सव की रूपरेखा बताई। अतिथियों का स्वागत रिंकी-नीरज गोयल, ज्योति-नीतेश बंसल, प्रीति –ऋषभ जैन, भावना-मनीष गर्ग आदि ने किया। समाजबंधुओं ने फूलों की होली के बीच भजन संध्या का भी आनंद लिया। महिलाओं ने गणगौर का बाना भी निकाला और ईसर-गौरी के गीत भी गाए।

हरि अग्रवाल, नंदकिशोर कंदोई, किरण-अतुल बंसल, राजेश कुंजीलाल गोयल, संजय सीताराम, सीए एस.एन गोयल, संजय सीताराम, अरविंद बागड़ी, मोहिनी- दीपचंद अग्रवाल, ओम गोयल, गोविंद मंगल, संजय मंगल, प्रकाश अग्रवाल, अजय मित्तल, सोनू अग्रवाल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अश्विन गोयल, संजय गोनयका, पिंकेश मोदी, अरुण अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न अग्रवाल संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। महिलाओं की और से श्रीमती रेखा-किशोर गोयल, सरिता-अजय अग्रवाल, मेघा-विनय गुप्ता, किरण-प्रमोद अग्रवाल, शीतल-संदीप अग्रवाल, प्रीति-अमित बंसल, सोनिया गर्ग, शीतल तोड़ीवाला, किरण-प्रमोद अग्रवाल, पुनीता-पवन अग्रवाल, रुपाली-रोहित अग्रवाल, बबीता-नवीन अग्रवाल, सुश्री साक्षी गोयल, आभा-नीरज गोयल, स्वाति-अतुल गुप्ता, सरिता-शशांक अग्रवाल एवं कविता-मनीष गर्ग ने समूचे उत्सव की व्यवस्थाओं को बखूबी संजोया। अंत में अजय मंगल ने आभार मना।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!