खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
बड़वाह। पक्षियों के लिए पानी से भर कर रखे सकोरे…

कपिल वर्मा बड़वाह। गर्मी में बढ़ते तापमान से निजात दिलाने का सबसे सरल साधन पानी है। यह जितना इंसान को जरूरी है उतना ही पशु-पक्षियों के लिए भी।
इंसान तो आसानी से इसकी व्यवस्था कर लेता है, लेकिन पशु पक्षियों को काफी दिक्कत होती है। इसको देखते हुए समाजसेवी एवं विद्यार्थी संगठन जुट गए हैं। पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के सकोरे लगाने की व्यवस्था की जा रही है। इनमें नियमित रूप से समाज सेवी पानी भी भर रहे हैं।
पर्यावरण प्रेमी प्रवीण श्रीमाली ने अपील करते हुए कहा कि दोपहर में गिरने वाली भीषण गर्मी में अपने आंगन, मुंडेर, बाग बगीचों में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए पानी भरे सकोरे आवश्यक रखे। ताकि पक्षियों के लिए पानी पीने की व्यवस्था हो सके। पशु पक्षी मूक प्राणी होते हैं, इनकी देखभाल हमे ही करना होगी। पक्षी बचेंगे प्रकृति बचेगी।