इंदौर में अग्रवाल समाज के सफल परिचय सम्मेलन में सेंधवा के दो तायल बंधुओं का हुआ सम्मान

इंदौर। अग्रवाल महासभा इंदौर और बायोडाटा व्हाट्सएप ग्रुप इंदौर के सौजन्य से 3 दिवसीय 32वां परिचय सम्मेलन स्व. मिश्रीलालजी की स्मृति में इंदौर में आयोजित हुआ। आयोजन के समन्वयक संतोष गोयल इंदौर के द्वारा बेहतरीन व्यवस्था के साथ संपन्न किया गया। सम्मेलन में एक 1700 प्रविष्टि की रंगीन परिचय पुस्तिका भी बनाई गई। जिसमें श्याम बायोडाटा ग्रुप के द्वारा 500 प्रविष्टि का संकलन किया गया। श्याम बायोडाटा ग्रुप पिछले 13 साल से सतत इस प्रकार का कार्य करता आ रहा है। कई प्लेटफार्म पर ग्रुप की सराहना और सम्मान भी किया गया है। इस तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन के आयोजन के दौरान भी श्याम बायोडाटा ग्रुप के संयोजकों को सम्मानित किया गया। वहीं सेंधवा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्याम सुंदर तायल को भी मंच से सम्मानित किया गया।
श्याम अग्रवाल व्हाट्सएप ग्रुप इंदौर ग्रुप संस्थापक राधाकिशन अग्रवाल महू, श्याम अग्रवाल इंदौर बबलू तायल (नाकोड़ा) सेंधवा द्वारा संचालित देश का एक मात्र सफल प्लेटफार्म है। जहां पर प्रतिदिन 4-5 सबन्ध स्थापित होने में सफलता प्राप्त हो रही है।