बड़वाह। नगर पालिका में पहली बार 1 अरब 16 करोड़ का बजट प्रस्ताव हुआ पारित…नगर में चौराहे पर लगेगी शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा…

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर पालिका परिषद की मंगलवार को नगर पालिका सभागार में महत्वपूर्व बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें परिषद के अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में 1 अरब 16 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में शहर के विकास की गति को नई ऊंचाइयां देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि मुझे खुशी है मेरी पूरी परिषद ने सर्वसम्मति से पहली बार 1 अरब 16 करोड़ का बजट प्रस्ताव पारित कर बड़वाह शहर के विकास को नए आयाम देने की दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई।
बैठक में नगर की पड़ाली नदी के दोनों ओर रिवर फ्रंट बनाकर नदी के मौलिक स्वरूप को जिंदा किया जाएगा। जिससे लोगों को घूमने ओर व्यापार के नए अवसर भी मिल पाएंगे। इसके साथ ही पूरे नगर में सीसीटीवी के साथ ही एक खास अनाउंस सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे पूरे शहर को आवश्यक सूचनाएं दी जा सके।
यह नगर की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण आयाम होगा। नगर के जयस्तंभ चौराहे को इंदौर के चौराहों की तर्ज पर सौंदर्यीकरण कर शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जी के सपने एक देश एक चुनाव का प्रस्ताव भी नगर परिषद बड़वाह ने पारित किया।
इसके साथ ही बड़वाह नगर में स्वच्छता सामग्री खरीदने, टेचिंग ग्राउंड पर बाउंड्री वाल के साथ कुल 30 विषयों पर पार्षदों द्वारा सहमति दी गई।
इस दौरान बैठक में नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, बबलू चौरसिया, सुनील चौधरी, गणेश पटेल, रूपसिंह रावत, जागृति नरेंद्र जायसवाल, विजय महाजन, विजय सोनी, मुमताज बी, गगन भाटिया, सीमा अनिल कानूनगों एवं समस्त पार्षद प्रतिनिधि मौजूद रहे।