सेंधवा
मुस्लिम मारवाड़ी लोहार पंच कमेटी द्वारा 30 अप्रैल को सेंधवा में सामूहिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा

सेंधवा। मुस्लिम मारवाड़ी लोहार पंच कमेटी सेंधवा द्वारा 30 अप्रैल 2025 को सेंधवा शहर में सामूहिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को समाजजनों की बैठक में सम्मेलन को लेकर रूपरेखा बनाई गई।
मीडिया प्रभारी पप्पू भुटटो ने बताया कि इस सम्मेलन में मप्र सहित महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान से जोड़े शामिल होंगे। सम्मेलन में शामिल होने के लिए 5 अप्रैल त कनाम लिखाए जा सकेंगे। 5 अप्रैल को सम्मेलन के लगन दिए जाएंगे। सम्मेलन का आयोजन मैकेनिक नगर में 30 अप्रैल को किया जाएगा। सदर फजलुदीन भुटटो, नायाब सदर पप्पू चौहान समाजजनों से सम्मेलन में अधिक से अधिक जोड़ों को शामिल किए जाने की अपील की है।