बड़वाह। बिजली बिल बकायेदारों पर कार्रवाई: बड़वाह में विभाग ने शुरू किया कनेक्शन काटना..अब तक 78 बिजली कनेक्शन कटे…

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह डिवीजन में बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी हैं। विभाग की टीम लबे समय से बकाया राशि नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट रही हैं।
मार्च एंडिंग को देखते हुए टीम और सतर्क हो गई हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट रही हैं, जिन पर राशि बकाया हैं। अब तक टीम ने 78 कनेक्शन कट किए हैं। आगे भी अगर कोई बिल बकाया रखता हैं, उसके बिजली कनेक्शन कट के साथ मीटर एवं केबल जप्त की जाएगी।
साथ ही टीम उपभोक्ताओं को हिदायत दे रही हैं कि वे जल्द से जल्द अपनी बकाया राशि जमा करे। सहायक यंत्री संदीप पाटिल ने बताया कि मार्च एंडिंग के चलते 1 करोड़ 80 लाख टारगेट दिया हैं। जिसे बड़वाह टीम को पूरा करना हैं। अगर कोई बिजली बिल नहीं भरता हैं एवं अपना पैसा बकाया रखता हैं।
तो उस उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन कट करने साथ उसका बिजली मीटर एवं केबल जप्त की जाएगी। वहीं अब तक का सबसे ज्यादा बकाया बिल 1 लाख 98 हजार हैं। बिजली कनेक्शन कट करने के बाद उपभोक्ता को पूरा पैसा जमा करना पड़ेगा साथ ही उसे 340 रुपए की आरसीडीसी रशीद के बाद दोबारा कनेक्शन दिया जाएगा।