दो माह से अधूरे सड़क निर्माण से आमजन परेशान, दुर्घटना पर कौन होगा जिम्मेदार? सामान्य प्रशासन, पुलिस विभाग या ठेकेदार
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, वैकल्पिक मार्ग की मांग

सेंधवा। शहर के पुराना एबी रोड पर अंबेडकर कॉलोनी से हायर सेकंडरी स्कूल तक सीसी रोड का निर्माण कार्य पिछले दो माह से लंबित है। अधूरे सड़क मार्ग के कारण इस मार्ग से निकलना परेशानी का सबब बना गया है। आम जन सहित क्षेत्र के लोग धूल की समस्या से परेशान हो रहे है। इसी समस्या को लेकर मंगलवार को कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम आशीष को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन में पूछा है कि सड़क मार्ग अधूरा होने पर दुर्घटना होने पर इसका जिम्मेदार कौन होगा? सामान्य प्रशासन, पुलिस विभाग या ठेकेदार। कांग्रेस ने लंबित सड़क मार्ग को पूर्ण करने की मांग करते हुए परिवर्तित मार्ग की मांग की है। वहीं मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है।कांग्रेसजनों ने नपा पहुंचकर सीएमओ मधु चौधरी को भी उक्त ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पोरलाल खरते और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सीताराम बरडे ने कार्यकर्ताओं के साथ किला परिसर स्थित कार्यालय में एसडीएम से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि ठेकेदार की कार्य गति बेहद धीमी है। सड़क की खुदाई के बाद भी सीसी रोड का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। इस मार्ग पर इंदौर से खेतिया और खेतिया से इंदौर जाने वाले वाहनों के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाया गया है। इससे भारी वाहनों का दबाव बना रहता है और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। धूल-मिट्टी से प्रदूषण बढ़ रहा है और लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।
आंदोलन की दी चेतावनी
कांग्रेस नेताओं ने अंबेडकर कॉलोनी से हायर सेकंडरी स्कूल तक बनने वाले डिवाइडर युक्त सीमेंटीकृत सड़क का निर्माण जल्द शुरू करने की मांग की है। साथ ही भारी वाहनों को छोटी बिजासन बायपास से भेजने का सुझाव दिया है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर अनिल रावत, परसराम सेनानी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।