प्रतिनिधि मंडल ने किया बडवानी और सेंधवा सीवरेज परियोजना का निरीक्षण

बड़वानी-सेंधवा। जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के वरिष्ठ सलाहकार श्री अनिल मित्तल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने केएफडब्ल्यू सहायतित बड़वानी और सेंधवा सीवरेज परियोजनाओं का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए। बड़वानी सीवरेज परियोजना के संदर्भ में श्री मित्तल ने कहा कि परियोजना के निर्माण कार्य का माइक्रो प्लान तैयार किया जाए और उसके अनुसार निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्माण स्थल पर मैन पावर बढ़ाने और सड़क पुनर्स्थापन कार्य समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश भी दिए।
वहीं, प्रतिनिधि मंडल ने सेंधवा सीवरेज परियोजना की भौतिक समीक्षा करते हुए प्रगति पर संतुष्टता व्यक्त की। इस दौरान, मिशन ने सीवरेज कनेक्शन जागरूकता के लिए कार्य कर रहे स्वयंसेवी संगठन, कल्पतरू ग्रामोद्योग समिति द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटकों को भी देखा। इसके अलावा, उन्होंने एनजीओ द्वारा आयोजित महिला बैठकों में भी सहभागिता की।
प्रतिनिधि मंडल में परियोजना प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार गढवाले, जीटैक टीम लीडर श्री अभिनव गोयल, सहायक परियोजना प्रबंधक श्री रोहित मालवीय, सामाजिक विशेषज्ञ छाया खले, सामुदायिक विकास अधिकारी डॉ. बनवारी लाल यादव समेत संविदाकार के प्रतिनिधि और सभी संबंधित लोग मौजूद रहे।