विविध

पांच साल से अटकी कॉलेज काउसिल समिती की बैठक

इन्दौर l मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अरविंद घंघोरिया ने लि पांच साल से अटकी कॉलेज काउसिल समिती की बैठक l

महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सालय महाविद्यालय के नवागत अधिष्ठाता डॉ अरविंद घंघोरिया ने ज्वाइन करने के बाद से ही मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध अस्पतालों की कार्य पद्धति सुधारने हेतु निरीक्षण तो शुरू किया ही है साथ ही साथ वह कॉलेज काउसिल समिती की मिटिग भी ले रहे है l विविध रहे की कॉलेज काउसिल समिती की मिटिग कई वर्षो से नही हुई थी जिसके कारण कार्यो मे समनव्य बिठाने मे दिक्कत आ रही थी जिसका संज्ञान लेते हुऐ डीन डा घंघोरिया ने तुरंत मेडिकल कॉलेज से संबंधित सभी संस्था के अधीक्षक , सभी कॉलेज के विभागो के विभागाध्यक्ष , सभी अस्पताल के विभागो के विभागाध्यक्ष, कॉलेज ऐवम संबद्धीत अस्पतालों के प्रशासनिक कार्यालयों मे काम करने वाले कर्मचारी की कॉलेज काउसिल समिती के नाम से मिटिग ली l

इस मीटिंग में डीन डॉक्टर घंगोरिया ने प्रत्येक कॉलेज एवं अस्पताल के विभाग अध्यक्षों एवं कर्मचारियों से उनके कार्य में आ रही दिक्कत एवं चीजों की कमी , आपूर्ति प्रक्रियाओं में आ रही जटिलता, कार्य समन्वय , कार्यों में कमी , व्यवस्थाओं में कमी एवं निगरानी, प्रशासनिक कार्यों की परेशानी, कर्मचारियों की समस्याएं , कागजी कार्रवाइयों में परेशानी एवं समय बंधन , सामानों की आपूर्ति , व्यवहार , आचार्य विचार जाने l

अपने दिशा निर्देशित संबोधन मे डीन डॉक्टर घंगोरिया ने कहा “यत्र् कार्यपुजन्ते तत्र् फल प्राप्तम् ” अथाथ जैसे कार्य को पुजोगे वैसा ही फल प्राप्त करोगे इसलिए सब अच्छा कार्य करे ताकि अच्छा फल प्राप्त हो ।

अपने दिशा निर्देश में डीन डॉक्टर घंघोरिया ने व्यवस्थाओं को सरल बनाने एवं व्यवहार को सुधारने , समय पर काम करने एवं आने-जाने , साफ सफाई एवं सरकार की जनहित जन कल्याणकारी योजनाओं को अच्छे से क्रियान्वित समाज के सबसे निकले हिस्से तक पहुंचाने का प्रयास करने ऐवम सर्वप्रथम प्राथमिकता मरीजों के हित में कार्य करने ,मरीजों की सुविधा एवं सफल उपचार जैसे दवाई उपलब्ध कराना ,चिकित्सकों की उपलब्धता ,मरीजों के समय की बचत एवं जल्द उपचार करने को कहा । इसके साथ ही नई तकनीक ऐवम मशीनो से अपने विभाग को अपग्रेड करने का भी कहा गया l

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!