बड़वाह। नर्मदा जी की 3400 किमी की पैदल यात्रा पूर्ण करने पर जाट समाज की काकी जी का निकाला जुलूस…हुए धार्मिक आयोजन..

कपिल वर्मा बड़वाह। जाट मोहल्ला निवासी गिरजा स्व.श्री रघुनाथ जाट द्वारा मां नर्मदा की 3400 किमी की पैदल परिक्रमा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में पूर्ण करने के बाद उनको परिवार व समाजजनों द्वारा धूमधाम से ढोल ढमाको के साथ नगर के मुख्य मार्ग से नर्मदे हर के जय घोष के साथ जुलूस के रूप में शनिवार को घर लाए।
जहां परिवारजनों द्वारा निवास पर कथा पूजन के साथ धार्मिक आयोजन किए। इस अवसर पर देर रात बारह बजे तक संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन भी किया गया। उसके पूर्व परंपरानुसार कन्या भोज के साथ भोजन प्रसादी का आयोजन भी सम्पन्न हुआ।
इस दौरान भाजपा के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर ने अपनी टीम के साथ परिक्रमावासी काकी जी का भगवान श्रीराम के केशरीए दुपट्टे से अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया।
परिक्रमावासी काकी जी ने बताया कि उन्होंने नवंबर 2024 में ओंकारेश्वर से मां नर्मदा का पूजन कर पैदल 3400 किमी की मां नर्मदा की परिक्रमा प्रारंभ की थी। जो चार माह व पांच दिनों में धार्मिक आनंदमय वातावरण के बीच पूर्ण की है। इस दौरान उन्होंने मां नर्मदा के चमत्कारों का भी अनुभव साझा किया।
इस अवसर पर बालकिशन जाट,चंदू जाट, सचिन जाट, राजा बाबु जाट,योगेश तिवारी, सचिन खंडेलवाल,नरहरी दांगी, विजय महाजन, विजय सोनी, रवि एरन, महेंद्र अमई, निखिलेश खंडेलवाल, पिंटू बंसल सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।