बड़वाह। अवैध हथियारों के संगठित अपराध में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….जिले के तीन थानों में दर्ज हैं कई अपराध…आरोपी की फैक्ट्री से 2 लाख 20 हजार की कीमत के 4 नग देशी पिस्टल एवं अन्य सामग्री की बरामद…

कपिल वर्मा बड़वाह। अवैध हथियारों की तस्करी में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। आरोपी के पूर्व में तीन थानों पर अलग अलग प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 22 मार्च 2025 को थाना प्रभारी बेड़िया धर्मेन्द्र यादव को बुरहानपुर और बड़वानी के मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, जिले के 03 अपराधों मे फरार चल रहा 19 वर्षीय आरोपी राजा उर्फ बाबु पिता तकदीरसिंह टकराना सिकलीगर निवासी ग्राम सिग्नूर खंडवा के रास्ते से होकर निकालने वाला हैं।
मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। जिनके निर्देशन मे थाना बड़वाह, बैड़िया एवं चौकी बमनाला थाना भीकनगाँव को शातिर आरोपी को पकड़ने हेतु संयुक्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर क्षेत्र मे एंबुश लगाया गया व लगातार पीछा कर मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति को सिवना गुरडिया के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजा उर्फ बाबू बताया। आरोपी को थाने लाया गया व विधिवत प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुलिस टीम के द्वारा विस्तृत पूछताछ की गई। जिसमे उसके फायर आर्म्स की तस्करी के नेटवर्क व संसाधनों के बारे मे भी पूछा गया। जिसमे आरोपी ने ग्राम सिग्नुर के पास नदी किनारे उसके द्वारा बनाए फायर आर्म्स व फायर आर्म्स बनाने मे उपयोगी सामग्री जमीन के नीचे दबाकर कर रखना बताया ।
जिसके बाद पुलिस टीम के द्वारा तत्काल आरोपी के बताए स्थान पर रवाना किया गया, मौके पर ड्रोन कैमरा भी बुलाया गया व क्षेत्र की सर्चिंग कराई गई। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी की निशनदेही पर उसके बताए स्थान पर से 04 नग देशी पिस्टल एवं हथियार बनाने की सामग्री 10 नग बैरल, 2 नग बड़ी संडसी, 05 नग रैती, हथौड़े, कटर, छैनी आदि कुल कीमती लगभग 2 लाख 20 हजार रुपए को नियमानुसार विधिवत जप्त किया गया व आरोपी राजा उर्फ बाबु पिता तकदीरसिंह टकराना सिकलीगर उम्र 19 साल निवासी ग्राम सिग्नुर को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय पेश किया जाएगा।
कार्यवाही मे बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत, बड़वाह थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर, थाना प्रभारी बेड़िया धर्मेन्द्र यादव, थाना प्रभारी भीकनगाँव गुलाब सिंह रावत, चौकी प्रभारी बमनाला अमित पांवर, अजेश जायसवाल, कपिल अहिरवार, राजीव गुर्जर, कैलाश सागरीय, अखिलेश, समीर, महिपाल, स्वाति बेला, दिनेश जाटव, आर. सूर्या रघुवंशी, रवि यादव, दीपक तोमर, नितिन बोरासी, आशीष सिंह, मुकेश कुशवाह, विनोद जाटव, घनश्याम वर्मा, व सायबर सेल खरगोन से अभिलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा ।