मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा नपा में वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव परिषद की बैठक में रखा जाएगा

सेंधवा। देश में वन नेशन वन इलेक्शन का बिल पास करने हेतु जनमानस में चेतना व स्थानीय इकाई नपा, जनपद पंचायत, जनभागीदारी के माध्यम से प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रपति को भेजने हेतु वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बड़वानी जिले की प्रथम वर्चुअल बैठक आयोजित की गई । जिसमें जिले करीबन 40 से अधिक कार्यकर्ता जुड़े । सेंधवा नपा में वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव परिषद की बैठक में रखा जाएगा । उक्त जानकारी भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने दी ।
अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में अलग अलग समय पर अलग अलग चुनाव होने से समय भी अधिक व्यर्थ होता है वहीं चुनाव में खर्च का भार भी बहुत पड़ता है । जिसका सीधा असर जनता पर पड़ता है । इस लिए पूरे देश में एक समय पर एक साथ सब चुनाव कराने की मंशा को लेकर प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात जनता के सामने रख कर इस पर विचार करने की बात पर जोर दिया गया जिससे राजनीति गलियारों में राजनीति गरमा गई है । एक राष्ट्र, एक चुनाव, चुनाव लागत में कटौती के उद्देश्य से देश में सभी चुनावों को एक ही दिन या एक विशिष्ट समय सीमा के भीतर सिंक्रनाइज़ करने के लिए भारत सरकार द्वारा विचाराधीन एक प्रस्ताव है। जिसे लंबी कवायद के बाद एक देश एक चुनाव पर केंदीय केबिनेट से विधेयक को मंजूरी मिल गई है । इसको लेकर भाजपा द्वारा जिन इकाई जैसे नपा, जनपद पंचायत, कॉलेज में जनभागीदारी की बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन के पक्ष में प्रस्ताव को पारित कर महामहिम राष्ट्रपति को 30 मार्च तक भारत सरकार को भेजना है । भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी की मंशा व देश हित में वन नेशन वन इलेक्शन करना देश के हित में है । पूर्व में भी लोकसभा व विधान सभा चुनाव एक साथ 1952, 1957, 1962 व 1967 में एक साथ किए गए थे किंतु यह व्यवस्था आगे नहीं चल पाई है । इसकी वजह से अलग समय में अलग चुनाव होने से पैसा भी बहुत अधिक खर्च होकर समय की भी बर्बादी होती है । जिसका आर्थिक बोझ जनता पर ही पड़ता है । इस लिए देश के हित में वन नेशन वन इलेक्शन होना ही चाहिए । इस संबंध में जनता ने भी सरकार के साथ आवाज उठानी चाहिए । वर्चुअल बैठक में जिला संयोजक अशोक पाटीदार, जिला सह संयोजक हेमेंद्र कुमरावत भी मौजूद थे।

3bbca374 d746 46f3 8e1b 3dec6c000c9f

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!