इंदौरदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

२१ वीं सदी में सुनियोजित, सुव्यवस्थित एवं विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर से निर्मित शहर ही भविष्य के भारत का भाग्य निर्धारण करें

२१ वीं सदी में सुनियोजित, सुव्यवस्थित एवं विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर से निर्मित शहर ही भविष्य के भारत का भाग्य निर्धारण

इंदौर उत्थान अभियान प्रारम्भ से ही शासन से यह मांग करता रहा है कि इंदौर जो कि आने वाले वर्षों में मैगा सिटी का स्वरुप ले लेगी उसका मास्टर प्लान देश विदेश के जाने माने विशेषज्ञों से तैयार करवाना चाहिए

प्रधानमंत्री  ने अपने सम्बोधन में कहा है कि २१ वीं सदी में सुनियोजित, सुव्यवस्थित एवं विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर से निर्मित शहर ही भविष्य के भारत का भाग्य निर्धारण करेंगे। अतः मैं देश वासियो से अपील करता हूँकि क्यो न हो सबके लिए आधुनिकतम सुविधाओं वाले शहर ?, पहली बार सुनियोजित, सुव्यवस्थित एवं विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर से निर्मित शहर बनाये जाने हेतु ये योजना ऐसी है कि जिसमे शहरों का निर्णय भारत सरकार नहीं करेगी, शहरो को आधुनिकतम बनाने का निर्णय राज्य सरकार नहीं करेगी, शहर को स्मार्ट बनाने का निर्णय यो शहर का नेतृत्व शहर के नागरिक तय करेंगे। निर्णयों को थोपा नहीं जायेगा, आवाज नीचे से उठनी चाहिए। हर शहर कि खूबसूरती होती है, आत्मा होती है, पहचान होती है इन खूबियों को उजागर करने के लिए नागरिको की भागीदारी अति आवश्यक है। हर शहर कि अपनी पहचान होती है, संस्कृति होती है सभ्यता होती है और इनकी रक्षा के बिना कोई भी शहर मेरी दृष्टि में आधुनिक कहला ही नहीं सकता। मेरा अनुभव यह है कि जो लोग सरकारों में बैठे है, सरकारों में व्यवस्थाओ में लाखो कि संख्या में मुलाजिमों कि फौज है अफसर है बाबू है लेकिन हम सबसे ज्यादा कोई स्मार्ट है तो वह देश का नागरिक है। अगर एक बार देश के 140 करोड़ लोगो कि ताकत को झकजोर दिया जाये, अच्छे शहर निर्मित करने के लिए, देश के सर्वाधिक सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित राष्ट्र निर्मित करने हेतु उन्हें जागृत कर दिया जाये, आन्दोलित कर दिया जाये तो कोई भी शक्ति सम्पूर्ण भारत को नंबर १ रूप से सुविकसित राष्ट्र निर्मित किये जाने से नहीं रोक सकती है। माननीय प्रधानमंत्री जी के सपनो को मूर्त रूप दिए जाने हेतु इंदौर उल्थान अभियान द्वारा प्रारम्भ किया जा रहा यह मजबूत राष्ट्र निर्माण जन जागरण अभियान भारत कि उज्जवल नीव रखने का एक सार्थक प्रयास है जिसके अंतर्गत इंदौर का मास्टर प्लान देश का सर्वश्रेष्ट मास्टर प्लान बने, आधुनिकतम तकनिकी के साथ साथ मजबूत निर्माण कार्य भी हो।

इंदौर उत्थान अभियान प्रारम्भ से ही शासन से यह मांग करता रहा है कि इंदौर जो कि आने वाले वर्षों में मैगा सिटी का स्वरुप ले लेगी उसका मास्टर प्लान देश विदेश के जाने माने विशेषज्ञों से तैयार करवाना चाहिए जिन्हे मेगा सिटी कि प्लानिंग का अनुभव हो। यही बात माननीय प्रधानमंत्री  एवं  केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी ने अपने सम्बोधन में कह चुके है। इंदौर उत्थान अभियान  प्रधानमंत्री  एवं  केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी  द्वारा व्यक्त सम्बोधन को मध्य प्रदेश शासन पूर्णतः सम्मान देवे, पालन करे ऐसा निवेदन प्रारम्भ से ही करता रहा है ताकि महानगरों के नागरिको का जीवन सर्वसुविधाजनक व्यतीत हो सके।

नितिन गडकरी ने देश विदेश के विशेषज्ञों के साथ साथ आधुनिक डीजाइन तथा मजबूत निर्माण कार्यों का होना भी अति आवश्यक बताया है, लोक सभा में अपने कड़े शब्दों में कहा है कि निम्न स्तरीय कार्य कर इस देश को बर्बाद करने वाले जिम्मेदारों को बुलडोजर के नीचे इलया दूंगा। मुझे मालूम है कि निम्न स्तरीय कार्य करने वाले ये कांट्रेक्टर इस साल कैसे ब्लैक लिस्टेड होते है, इनको बिलकुल ठोक पीठ कर के सीधा कर दूंगा और अधिकारी जो है उनको भी विशेष रूप से उन पर हम कार्यवाही करके उनको भी नोटिस देकर सस्पेंड करेंगे

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!