भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक पर सफेद मंदिर से निकली भव्य पालकी यात्रा– साथ चले सैकड़ों समाज बंधु
सभ्य, शालीन और हिंसा मुक्त समाज की संरचना दादा आदिनाथ के संदेशों पर अमल से ही संभव – मुनि प्रवर ऋषभचंद्र सागर म.सा.

भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक पर सफेद मंदिर से निकली भव्य पालकी यात्रा– साथ चले सैकड़ों समाज बंधु
सभ्य, शालीन और हिंसा मुक्त समाज की संरचना दादा आदिनाथ के संदेशों पर अमल से ही संभव – मुनि प्रवर ऋषभचंद्र सागर म.सा.
इंदौर, । जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव में शनिवार सुबह पीपली बाजार स्थित सफेद मंदिर से अ.भा. श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक युवक महासंघ की इंदौर इकाई के तत्वावधान में विशाल पालकी यात्रा निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। यहां नवकार परिवार की ओर से अष्टप्रकारी पूजा, नवकारसी एवं साधु-साध्वी भगवंतों के मंगल आशीर्वचन सहित विभिन्न अनुष्ठान हुए। मूक परिंदों की सेवा के लिए मिट्टी के सकोरों का वितरण भी किया गया। मुनिराज ऋषभचंद्र सागर म.सा. ने इस अवसर पर अपने आशीर्वचन में कहा कि एक सभ्य, शालीन और हिंसा मुक्त समाज की संरचना दादा आदिनाथ के संदेशों पर अमल से ही संभव है।
महासंघ के अध्यक्ष अमित श्रीमाल एवं महासचिव विजयराज भंसाली तथा नीतेश सोनगरा ने बताया कि मांगलिक के बाद सफेद मंदिर से प्रारंभ हुई पालकी यात्रा में घोड़े, बग्घी, बैंड गाड़ी, भजन एवं गरबा मंडलियां, कलश एवं ध्वजधारी महिलाएं, आदिवासी नृत्य टोलियां, ढोल-ताशे आदि के साथ ही नवकार परिवार के सदस्य पूजा के वस्त्रों में भगवान आदिनाथ की सुसज्जित पालकी कांधों पर लेकर चल रहे थे। अनेक युवा इंद्र-इंद्राणी के श्रृंगार में पालकी के आगे नाचते-गाते हुए शामिल हुए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, समाजसेवी विजय मेहता, मनीष सुराणा, प्रीतेश ओस्तवाल, कैलाश नाहर, नीलेश सकलेचा, शैलेन्द्र नाहर एवं सुनील पटवा सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु भी इस यात्रा में शामिल हुए। अतिथियों की अगवानी महासंघ की ओर से सुनील पटवा, प्रमोद चौरड़िया, रूचिल डोसी, अमित नाटहा, विकास हुंडिया, महिप मारु, राहुल भंडारी, गौरव सेठिया, नरेन्द्र राठौर, शैलेन्द्र बोहरा, विकास जैन, प्रदीप पोरवाल, प्रियंक शाह एवं अनिल मेहता आदि ने की। लाभार्थी बंधुओं का सम्मान भी किया गया। यात्रा में आचार्य श्री नयचंद्र सागर सूरि म.सा. के शिष्य मुनिराज ऋषभचंद्र सागर म.सा. आदिठाणा एवं शहर में विराजित साधु-साध्वी भगवंत भी शामिल हुए। यात्रा सफेद मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ा सराफा, शकर बाजार, सीतलामाता बाजार, नरसिंह बाजार, जवाहर मार्ग होते हुए पुनः पीपली बाजार सफेद मंदिर पहुंची, जहां नवकार परिवार की ओर से अष्टप्रकारी पूजा की गई।
प्रचार मंत्री अंकित गोलेछा एवं गौरव सेठिया ने बताया कि पालकी यात्रा में विभिन्न महिला मंडल भी रंग बिरंगी वेशभूषा में जयघोष करते हुए एवं ध्वज लहराते हुए शामिल हुए। इस मौके पर मानव सेवा गतिविधियों के तहत मूक परिदो को अपने घर-आंगन की दहलीज पर पानी रखने के लिए मिट्टी के सकोरे भी आम लोगों को भेंट किए गए। अंत में प्रीतेश ओस्तवाल ने आभार माना।