वैश्य भवन के लिए प्रकाश अग्रवाल की ओर से 5 लाख रु. की सहयोग राशि का चेक भेंट
। म.प्र. वैश्य कल्याण ट्रस्ट द्वारा

वैश्य भवन के लिए प्रकाश अग्रवाल की ओर से 5 लाख रु. की सहयोग राशि का चेक भेंट
इंदौर। म.प्र. वैश्य कल्याण ट्रस्ट द्वारा राजधानी भोपाल में रायसेन रोड पर बनाए जा रहे पांच मंजिला वैश्य भवन के लिए शहर के समाजसेवी प्रकाश अग्रवाल मोमबत्ती की ओर से 5 लाख रुपए की सहयोग राशि का चेक ट्रस्ट के महामंत्री एवं राज्य के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता को भेंट किया गया। ट्रस्ट के भवन प्रभारी अरविंद बागड़ी ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी टीकमचंद गर्ग, प्रेमचंद गोयल, दिनेश मित्तल, कुलभूषण मित्तल कुक्की, पवन सिंघानिया मोयरा, शिव जिंदल, राजेश बंसल, नंदकिशोर कंदोई, राजेश इंजीनियर सहित शहर के अनेक प्रमुख अग्रवाल बंधु उपस्थित थे।
यह देश का पहला ऐसा भवन होगा, जिसका उपयोग सम्मेलन, ब्याह-शादी, सामाजिक कांफ्रेंस से लेकर व्यक्तिगत रूप से भोपाल आने वाले वैश्य बंधुओं के लिए भी बहुउपयोगी साबित होगा। अब लगभग 7 वर्षों के मैराथन प्रयासों के बाद यह भवन अपने आकार में आ चुका है और जल्द ही संभवत: इसी वर्ष के अंत तक इसका उपयोग शुरू हो जाएगा ।