अग्रवाल समाज का तीन दिवसीय अ.भा. परिचय सम्मेलन का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र पूजन से हुआ।
श्री अग्रवाल महासभा, इंदौर

अग्रवाल समाज का तीन दिवसीय अ.भा. परिचय सम्मेलन का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र पूजन से हुआ।
इंदौर।श्री अग्रवाल महासभा, इंदौर द्वारा
समाजसेवी मिश्रीलाल गोयल की स्मृति में अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए गांधी हाल में आयोजित तीन दिवसीय अ.भा. परिचय सम्मेलन का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र पूजन से हुआ।
परिचय सम्मेलन हेतु 1857 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई हैं,जिसमें 874 युवती प्रत्याशियों की एवं 908 प्रविष्ठियां युवक प्रत्याशियों की प्राप्त हुई है । विशिष्ट श्रेणी में 30 प्रविष्ठियां युवती की और 45 प्रविष्ठियां युवकों की प्राप्त हुई हैं।
महासभा के समन्वयक संतोष गोयल, अध्यक्ष डॉ. सतीश गोयल और महामंत्री अजय बंसल एवं मनीष जैन ने बताया कि सम्मेलन स्थल पूरी तरह डिस्पोजल एवं पॉलीथीन मुक्त किया गया।
पेय जल के आपूर्ति तांबे के कलशों से की हो रही है। सम्मेलन परिसर की दो सफाई हो रही है। परिचय सम्मेलन परिसर मेंसम्पर्क, मिलन, कार्यालय, नवीन पंजीयन सहित अनेक कक्ष भी बनाए गए हैं। सम्मेलन में आने वाले प्रत्याशियों के सचित्र विवरण सहित बहुरंगी परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी किया गया है।
*प्रत्याशियों के चित्रों का कोलाज*- सभी प्रत्याशियों के चित्रों सहित सम्पूर्ण विवरण सम्मेलन स्थल पर एक कोलाज बनाकर प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि पालकों एवं प्रत्याशियों को अपने पसंदीदा प्रत्याशी के चयन एवं उनसे सम्पर्क में सुविधा हो सके।
समन्वयक संतोष गोयल ने बताया कि प्रत्याशी परिचय के लिए राजेश इंजीनियर एवं इंदु अग्रवाल ने मंच से प्रत्याशी करवाया। सम्मेलन में एक परिचय सत्र विशिष्ट श्रेणी के प्रत्याशियों के लिए भी रखा गया। नवीन स्पॉट पंजीयन की सुविधा भी तीनों दिन उपलब्ध होगी।