इंदौरधर्म-ज्योतिष
सराफा व्यापारियों द्वारा बनारस के भागवताचार्य, प्रखर वक्ता,का सम्मान

इंदौर माता अहिल्या की पावन नगरी में सराफा व्यापारियों द्वारा बनारस के भागवताचार्य, प्रखर वक्ता,का सम्मान किया गया
सनातन धर्म के प्रचारक, और संगीतमय भागवताचार्य, पंडित जयप्रकाश तिवारी पधारे इंदौर
इंदौर सोना चांदी बाजार से जुड़े व्यापारी मनोज जैन (हातोद) और डॉ संतोष वाधवानी( रत्न विशेषज्ञ)के द्वारा बनारस से पधारे धर्म रक्षक, प्रखर वक्त, सनातन धर्म के प्रचारक भागवत आचार्य” जय प्रकाश तिवारी का भगवा दुपट्टा पहनाकर सम्मान कर व्यापारियों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस शुभ अवसर पर विजय बागजाई, सुरजीत अदक, सचिन दिवेकर मौजूद रहे,