अग्रवाल समाज का तीन दिवसीय अ.भा. परिचय सम्मेलन कल से गांधी हाल में-32 वर्षों में इस बार सर्वाधिक प्रविष्ठियां
समाजसेवी मिश्रीलाल गोयल की स्मृति में 24 मार्च तक होगा आयोजन – बहुरंगी परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी-अनेक अतिथि आएंगे

श्री अग्रवाल महासभा, इंदौर
अग्रवाल समाज का तीन दिवसीय अ.भा. परिचय सम्मेलन कल से गांधी हाल में-32 वर्षों में इस बार सर्वाधिक प्रविष्ठियां
समाजसेवी मिश्रीलाल गोयल की स्मृति में 24 मार्च तक होगा आयोजन – बहुरंगी परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी-अनेक अतिथि आएंगे
इंदौर । समाजसेवी मिश्रीलाल गोयल की स्मृति में अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए गांधी हाल में आयोजित तीन दिवसीय अ.भा. परिचय सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार, 22 मार्च को सुबह 11 बजे होगा। संस्था के 32 वर्षों के इतिहास में इस बार सर्वाधिक 1857 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई हैं, जो एक कीर्तिमान है। यही नहीं इनमें भी 874 युवती प्रत्याशियों की प्रविष्ठियां मिली हैं। यह भी एक नया रिकॉर्ड है। इनके अलावा सम्मेलन में 908 प्रविष्ठियां युवक प्रत्याशियों की आई हैं । इनके अलावा विशिष्ट श्रेणी में 30 प्रविष्ठियां युवती की और 45 प्रविष्ठियां युवकों की प्राप्त हुई हैं।
महासभा के समन्वयक संतोष गोयल, अध्यक्ष डॉ. सतीश गोयल और महामंत्री अजय बंसल एवं मनीष जैन ने बताया कि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सम्मेलन स्थल पूरी तरह डिस्पोजल एवं पॉलीथीन मुक्त रहेगा। इस बार भी सम्मेलन को अनेक सामाजिक सरोकारों से भी जोड़ा गया है। इनमें वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, यातायात नियमों का पालन करने और ग्रीष्म काल में मूक परिंदों के लिए सकोरों का वितरण करने जैसे संकल्प शामिल हैं । पानी की आपूर्ति तांबे के कलशों से की जाएगी और दिन में दो बार समूचे परिसर की सफाई होगी। बाहर से आने वाले पालकों एवं प्रत्याशियों के लिए नाम मात्र शुल्क पर भोजन एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रहेगी। परिसर में सम्पर्क, मिलन, कार्यालय, नवीन पंजीयन सहित अनेक कक्ष भी बनाए गए हैं। सम्मेलन में आने वाले प्रत्याशियों के सचित्र विवरण सहित बहुरंगी परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी किया गया है।
*प्रत्याशियों के चित्रों का कोलाज*- समन्वयक गोयल ने बताया कि सम्मेलन में आए हुए सभी प्रत्याशियों के चित्रों सहित सम्पूर्ण विवरण सम्मेलन स्थल पर एक कोलाज बनाकर प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि पालकों एवं प्रत्याशियों को अपने पसंदीदा प्रत्याशी के चयन एवं उनसे सम्पर्क में सुविधा हो सके। पत्रिका के प्रभारी नवीन गोयल, रमेश तायल, एल.बी. अग्रवाल एवं श्याम अग्रवाल मनोनीत किए गए हैं। महिलाओं से संबंधित व्यवस्थाओं के श्रीमती उर्मिला गोयल, पुष्पा गुप्ता, पिंकी अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल, राधा अग्रवाल, अनिता गोयल, पिंकी नरेश अग्रवाल एवं लविशा अग्रवाल सहित 11 महिलाओं की समिति गठित की गई है। अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंघल के मार्गदर्शन में सम्मेलन की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है।
समन्वयक संतोष गोयल ने बताया कि प्रत्याशी परिचय के लिए राजेश इंजीनियर एवं इंदु अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सम्मेलन में एक परिचय सत्र विशिष्ट श्रेणी के प्रत्याशियों के लिए भी रखा जाएगा। नवीन स्पॉट पंजीयन की सुविधा भी तीनों दिन उपलब्ध रहेगी।