खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। रंगपंचमी पर बड़वाह में निकली फाग यात्रा… टैंकर से पानी की बौछार और जमकर उड़ी गुलाल…

कपिल वर्मा बड़वाह। गुलाल से भरी मिसाइलें, मांदल की थाप पर नृत्य करते आदिवासी और डीजे की धून पर थिरकते युवा जब गेर में आगे बढ़े तो गेर का आकर्षण देखते ही बन रहा था।

संस्था नवसृजन एवं राकेश गुप्ता मित्र मंडल के सौजन्य से बीते 21 वर्षों से शहर में गेर का आयोजन किया जा रहा हैं। नागेश्वर मार्ग से निकली गेर में गुलाल की मिसाइलें, पानी का गुबार छोड़ते वाहनों के बीच शहर एवं आसपास के युवा बड़ी संख्या में गेर में शामिल हुए।

बुधवार को नागेश्वर मंदिर से निकली यात्रा शहर के मुख्य मार्गों में होते हुए दोपहर में नगर पालिका परिसर पहुंची। जहां यात्रा का समापन हुआ। यात्रा के दौरान मिसाइलों से छोड़े गए गुलाल के गुबार से पूरी यात्रा कई रंगों में रंग गई।गेर में गोपाल मंदिर के महंत हनुमानदास महाराज बग्गी में विराजित होकर गुलाल उड़ाते हुए जनसमुदाय को आशीर्वाद दे रहे थे।

IMG 20250320 15524858

यात्रा में नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला महामंत्री महिम ठाकुर, सुरेंद्र पंड्या, संजय जैन, चंद्रपालसिंह तोमर, हरभजन सिंह भाटिया, अनिल राय,विजय महाजन, रोमेश विजयवर्गीय, रवि एरन, विजय सोनी जिम्मी तोमर, मुरली जायसवाल सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण शामिल हुए।

IMG 20250320 15523686

भव्य राधा कृष्ण फाग यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, एसडीओपी अर्चना रावत, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर सहित पुलिस अमला द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए।

नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि वर्षो की परम्परा अनुसार रंग पंचमी के अवसर पर राधा कृष्ण फाग यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बहुत ही उत्साह पूर्वक नगर के नागरिकों ने भाग लिया हैं। गुप्ता ने यात्रा समापन के बाद नगर के शानदार जानदार नागरिकों के शांति पूर्वक यात्रा में शामिल होने पर व प्रशासन के अधिकारी एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी का शानदार सुरक्षा व्यवस्था करने को लेकर आभार व्यक्त किया हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!