
ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए पुलिस ने किया पुंगी जब्त
गेर के दौरान होते हैं लोग परेशान
इंदौर। रंगपंचमी पर आज इंदौर में गेर निकाली गई। दावा किया जा रहा है कि गेर मार्ग के चार से पांच किमी क्षेत्र में पांच लाख से ज्यादा लोगों ने रंग-गुलाल-पानी से रंगपंचमी मनाई। 75 साल से चले आ रहे इस पारंपरिक आयोजन में फाग यात्रा में झांकियां भी शामिल की गईं।
वही गेर में हज़ारों की संख्या में लोगों द्वारा पुंगी बजाई जा रही थी। जिससे ध्वनि प्रदूषण भी हो रहा था । ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए भी पुलिस प्रशासन द्वारा लोगो से पुंगी जब्त की गई । तकरीबन 300-400 पुंगी पुलिस ने जब्त की ।