धर्म-ज्योतिष

हिंदू नववर्ष की अगवानी में अग्रवाल समाज हाई वे क्षेत्र 30 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी

हिंदू नववर्ष की अगवानी में अग्रवाल समाज हाई वे क्षेत्र 30 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी में

इंदौर। अग्रवाल समाज हाई वे क्षेत्र पालदा से जुड़ी 26 कालोनियों के 550 परिवार इस वर्ष हिंदू नववर्ष और वैश्य दिवस की अगवानी अनूठे अंदाज में करेंगे। रविवार, 30 मार्च को गुड़ी

पड़वा के महापर्व पर पालदा स्थित वरुण विक्ट्री गार्डन परिसर में सुबह 10 बजे से शहर के विशिष्ट मेहमानों की मौजूदगी में गुड़ी पूजन, प्रसाद वितरण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संजोए गए हैं।

संगठन के संस्थापक अरविंद बागड़ी ने बताया कि गुड़ी पड़वा एवं नए संवत्सर हिंदू वर्ष की अगवानी में क्षेत्र के युवाओं ने अनेक ऐसे कार्यक्रम करने का निश्चय किया है, जो अंग्रेजी नववर्ष की चकाचौंध को भी पीछे छोड़ देंगे। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, निर्मल रामरतन अग्रवाल, विजय गोयल, राजेश गर्ग केटी, विमल तोदी एवं पवन सिंघानिया मोयरा तथा बालकृष्ण छावछरिया के विशेष आतिथ्य और समाजसेवी विनोद सिंघानिया, अविनाश ओएस्टर, राजेश बंसल, कुलभूषण मित्तल कुक्की, गोविंद सिंघल, गणेश गोयल, किशोर गोयल, संजय बांकडा एवं प्रयोग गर्ग के मार्गदर्शन में नए हिंदू वर्ष की अगवानी की जोरदार तैयारियां की जा रही  है। संयोगवश गुड़ी पड़वा को वैश्य दिवस के रूप में भी बनाए जाने की परंपरा चली आ रही है, जिससे इस महापर्व का उत्साह कई गुना बढ़ गया है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए उत्सव की तैयारियां की जा रही है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!