मुख्य खबरेसेंधवा

होली मिलन एवं फाग उत्सव में श्रीखाटू श्याम के भजनों ने मन मोहा

सेंधवा। वैश्य समाज सेंधवा द्वारा होटल श्री पैलेस (श्री गार्डन) पर रविवार रात में होली मिलन एवं फाग उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मधुर भजन संध्या भी रखी गई। समरसता और आनंद से भरे इस उत्सव मे उपस्थित समाज के सभी पुरुष एवं महिलाओ ने बढ़ चढ़कर स्वादिष्ठ व्यंजनो के साथ भरपूर आनंद लिया। भक्तों ने खाटू नरेश के दरबार में फाग उत्सव का अनुपम आनंद भजनों की मधुर धुन पर थिरकते हुए तिलक होली से प्रेम और भक्ति का संगम किया। प्रसिद्ध भजन गायक श्री ओजस शर्मा एवं अनिता राठौर के शानदार भजनों की प्रस्तुति से भक्तिमय माहौल कर दिया था।25a342e9 9871 4cfe 89aa c80521c07081
कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज के घटक समाजो मे सामाजिक जाग्रति लाकर वैश्य महासम्मेलन के बेनर तले एकजुट करना है। ज्ञात रहे हाल ही मे तहसील इकाई के द्वारा बड़वानी जिले के सहयोग से अविवाहित युवक – युवती के परिचय सम्मेलन का अखिल भारतीय स्तर का शानदार एवं सफल आयोजन किया गया था।
c7755a45 70c4 473f 87ee e0257e27101e
इस पावन उत्सव में श्री राजेश गर्ग, श्री मनीष मंडोवरा, मनोज कानूनगो, अशोक एरन, भूषण जैन, चेतन सिंहल, गोविंद मंगल, राजेश तायल, पंकज गुप्ता, महिला मंडल की ज्योति सोनी, रेखा गर्ग, श्वेता जैन, राशी लालका, दुर्गा गुप्ता, संध्या मंडवोरा, नीशा पालीवाल एवं वैश्य समाज के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी शामिल हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!