हिन्द मालवा के तत्वाधान में अ.भा. “बजरबट्टु” हास्य कवि सम्मेलन एवं भव्य “शोभा यात्रा”
अ.भा. बजरबट्टू हॉस्य कवि सम्मेलन

हिन्द मालवा के तत्वाधान में अ.भा. “बजरबट्टु” हास्य कवि सम्मेलन एवं भव्य “शोभा यात्रा”
इंदौर। “हिन्द मालवा” के संयोजक अशोक चौहान चांदू आयोजक भूपेन्द्र सिंह केसरी अध्यक्ष गिरीश जैन ललित सी. जैन अजय लाहोटी ने बताया कि दिनांक 18 मार्च मंगलवार को छोटा गणपति मंदिर मल्हारगंज थाने के पास अखिल भारतीय “वजरबट्टू” हास्य कवि सम्मेलन एवं भव्य “शोभायात्रा” का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के लाड़ले कद्दावर लोकप्रिय नेता कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हर वर्ष की तरह अनोखे एवं निराले रूप में भव्य एवं सुसज्जित रथ पर विराजमान होकर जनता का अभिवादन करते चलेंगे पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ।
VID_20250316_213647 VID_20250316_213819 VID_20250316_213936
एक अन्य रथ पर “देशप्रेम” एवं “स्वच्छता का संदेश देते हुए जनता का स्वागत करेंगे, यात्रा में विशेष रथ पर राधा कृष्ण रास नृत्य, रासलीला” करते चलेंगे शहर के युवा पहलवान शरीर सौश्ठव एवं ‘स्वस्थ्य शरीर स्वस्थ्य मन का संदेश देते चलेंगे, आदिवासी नृत्य कलाकार ढोल नगाडों पर ‘भगोरिया नृत्य करते चलेंगे, महाराष्ट्र के नृत्य कलाकार नासिक के ढोल ‘लावणी” नृत्य से जनता का मन मोह लेंगे, राजस्थानी कलाकार ‘घूमर’ नृत्य का प्रदर्शन करते हुए चलेंगे, पंजाबी कलाकार ‘गिद्धा” एवं सिख अखाड़े के कलाकर ‘शस्त्रकला” का प्रदर्शन करते चलेंगे, यात्रा में 7 डी.जे. गाडियों पर युवा झूमते, नाचते, गाते शामिल होंगे। यात्रा में 30 घोडे, 10 ऊँट, बग्धियाँ, 10 बैण्ड, 150 ढोल पूरे महौल को गुंजायमान कर देंगे और पूरी यात्रा के दौरान भव्य आतिशबाजी भी की जायेगी जिसके द्वारा रात में भी दिन जैसा आभास होगा, शोभायात्रा का आगाज उज्जैन की प्रसिद्ध कड़ाबीन के धमाकों से होगा। शोभायात्रा का शुभांरभ सेठ चुन्नीलाल धर्मशाला खजूरी बाजार से होगा, जिसमें शहर के गणमान्य पत्रकार बजरबट्टू के रूप में रंग बिरंगी आकर्षक वेशभूषा में शामिल रहेंगे। यात्रा में शहर के गणमान्य संत समाज भी धर्म के प्रति जागरूकता का संदेश देंगे। यात्रा समापन कार्यक्रम स्थल छोटा गणपति मंदिर होगा यात्रा के पश्चात् शहर के गणमान्य नागरिकों का उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मान किया जायेगा, शहर के पत्रकारों में से ही महाबजरबट्टू की उपाधि से सम्मानित किया जायेगा,।
अ.भा. बजरबट्टू हॉस्य कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया जावेगा जिसमें, देश के सुविख्यात कविगण काव्य पाठ करेंगे जिसमें पदमश्री सुरेन्द्र दुबे (हास्य सम्राट) रायपुर, जॉनी वैरागी (हॉस्य सम्राट) राजोद, श्री दिनेश देसी (हास्य बम) बेरछा, सुश्री भुवन मोहिनी इन्दौर, श्री चेतन चर्चित (लाफ्टर टी.वी. चैम्पियन) मुम्बई, श्री अतुल ज्वाला (राऊ) कवि सम्मेलन का संचालन श्री शशिकांत जी यादव (सबरस संचालक) देवास द्वारा किया जावेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी कैलाश विजयवर्गीय मंत्री म.प्र. शासन, पूर्व सांसद नारायण सिंह केसरी, राष्ट्रीय कवि मंच सम्राट सत्यनारायण सत्तन, रमेश मेन्दोला, गोलू शुक्ला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, आकाश विजयवर्गीय, सुमीत मिश्रा, के.के. गोयल, अश्विनी शुक्ल होंगे।
राजेश बिंजवे, नितिन शर्मा, राजा यादव, दादा पांडेय, हरीश जोशी, प्रदीप शर्मा, विशाल जायसवाल, सत्यम सिंह गोल्डी, पिंकेश चौहान, विष्णु जोशी, राजेश ठाकुर, बंटी यादव, मंजूर एहमद, दिव्यांश सिंह चौहान, भूवनेश सिंह केसरी, शौकत पतंगवाला, चुन्नु मिश्रा, गब्बार खाटवा में जनमानस से कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।