मुख्य खबरेसेंधवा
मेलादले में शामिल हुए विधायक ने बजाया ढोल, किया नृत्य

सेंधवा। विधायक श्री मोंटू सोलंकी और जिला पंचायत सदस्य राजकला सोलंकी रविवार को पूरी टीम के साथ आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा पहन कर चिथराई मेलादले में शामिल हुए । विधायक और पंचायत सदस्य आप राजकला सोलंकी ने टीम के साथ झूले में बैठ कर आनंद लिया और ढोल-मांदल की थाप पर जमकर थिरके। विधायक ने ढोल भी बजाया। लोगों ने विधायक सोलंकी को कंधे पर उठाकर ढोल की थाप पर भी नचाया। मेलादले के दौरान वहां से निकलने वाली एंबुलेंस भीड़ में फंस गई। जिस पर विधायक मोंटू सोलंकी ने भीड़ को दूर करते हुए एंबुलेंस को निकलने में सहयोग किया।