भिक्षुक पुनर्वास केंद्र के हितग्राहियों ने हर्षो उल्लास के साथ मनाया होली का त्योहार
होलिका दहन कर भिक्षा नही शिक्षा दे

भिक्षुक पुनर्वास केंद्र के हितग्राहियों ने हर्षो उल्लास के साथ मनाया होली का त्योहार
इंदौर। भिक्षुक पुनर्वास केंद्र के हितग्राहियों ने हर्षो उल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया। केंद्र के हितग्राहियों ने होलिका दहन कर भिक्षा नही शिक्षा दे पर ज़ोर देकर इंदौर के नागरिकों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया और रंगों के साथ खुशियों को भी भरा । उन्होंने एक दूसरे के साथ मिलकर होली का त्योहार मनाया। यह देखकर बहुत खुशी हुई कि ये हितग्राही जो पहले भिक्षावृत्ति के कारण अपने जीवन को दुख और दर्द के साथ जीने को मजबूर थे, अब अपने जीवन को खुशियों के साथ जीना सीख गए हैं।
इन हितग्राहियों ने भिक्षावृत्ति छोड़कर अपने जीवन को नए सिरे से शुरू किया है और अब वे अपने जीवन को सुख और समृद्धि के साथ जीने की दिशा में बढ़ रहे हैं। यह देखकर बहुत गर्व होता है कि ये हितग्राही अपने जीवन को सुधारने के लिए इतने उत्साहित और प्रतिबद्ध हैं।