बड़वाह। कक्षा 9 वीं और 11 वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ जारी…

कपिल वर्मा बड़वाह। सीएम राइज शासकीय कन्या शाला बड़वाह में कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं का सत्र 2024-25 का शनिवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। सुबह से ही विद्यार्थी अपने-अपने परीक्षा परिणाम को जानने हेतु उत्सुक दिखाई दे रहे थे।
जैसे ही दोपहर 3 बजे परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। कुछ बच्चों में उत्साह एवं कुछ में निराशा छा गई। विद्यालय के प्राचार्य हंसा कानूड़े एवं उपप्राचार्य निर्मल चौधरी ने बताया कि कक्षा 9 वीं का परीक्षा परिणाम 77 प्रतिशत एवं कक्षा 11 वी का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा।
इसके पूर्व स्थानीय परीक्षा प्रभारी विशाल सिंह चौहान ने परीक्षा परिणाम अनुमोदन पश्चात प्राचार्य को सौंपा, उन्होंने बताया कि कक्षा 9 वीं में 240 में से 185 छात्राएं तथा 11 वी में 275 में से 266 छात्राएं उत्तीर्ण हुई।
अनूप अत्रे, डीएस चौहान, सतविंदर सिंह भाटिया, जितेन्द्र चौरे, राहुल बिरले, सुरेंदर दसौंधी, रवि पगारे, बलिराम पटेल, सोनू वर्मा , कमलेश वर्मा, सत्यम गीते , अंकित बर्वे, एवं साथियों ने सफल बच्चों को बधाई प्रेषित की एवं असफल बच्चो को भविष्य में और अधिक मेहनत कर सफल होने की समझाइश दी।