बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी। प्रदेश की डॉक्टर मोहन सरकार ने अपना अब तक का शानदार बजट प्रस्तुत किया-अजय यादव भाजपा जिलाध्यक्ष

बड़वानी। मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन सरकार ने विधानसभा में बजट पेश किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने के इस ऐतिहासिक बजट को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि प्रदेश की डॉक्टर मोहन सरकार ने अपना अब तक का शानदार बजट प्रस्तुत किया है। बजट में सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है। किसी भी प्रकार के टैक्स नहीं लगाए है। जिससे आमजनो को बड़ी राहत दी गई। बजट में लाडली बहना योजना व कृषि के क्षेत्र के लिए भी पैसा आया है।
शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार द्वारा कई घोषणाएं की है। अविरल नर्मदा योजना से नर्मदा मैया के दोनों तरफ हरियाली आएगी नर्मदा तट किनारे स्थित लोग खुशहाल रहेंगे।
वही आगे उन्होंने कहा कि इस बजट में बड़वानी जिले को भी कई सौगातें मिली है। बड़वानी जिले को खेल स्टेडियम मिला जिससे जिले के वनांचल क्षेत्र के युवाओं को लाभ मिलेगा व सभी खेलो को बढावा मिलेगा। वही स्वास्थ के क्षेत्र में 30 बिस्तरिय हॉस्पिटल मिला जिससे ग्रामीण व आदिवासी बहुल क्षेत्र के लोगो को फायदा मिलेगा। नर्मदा किनारे विश्राम भवन बनेंगे जिससे नर्मदा परिक्रमा वासियों को सुविधाए मिलेगी व जिले में पर्यटन को बढावा मिलेगा।

cc19206f 969a 4650 b1a0 09af7a5762f8
जिलाध्यक्ष ने बजट को मप्र को समृद्ध करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि आम जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप यह बजट आया है। नए कर का कोई प्रावधान नहीं कर आमजन को बड़ी राहत दी गई है। प्रदेश सरकार ने जनता के सुझाव लेकर यह समग्र बजट बनाया है।

808930f2 f641 4f6c 89da bd44e9acbd2a

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!