मुख्य खबरेसेंधवा

6 माह पूर्व किए गए पौधारोपण में डाली खाद, पक्षियों को दाना उपलब्ध कराने वाले पात्र बांटे और लगाए

-हम साइकिल वाले ग्रुप द्वारा पक्षियों के लिए दाना उपलब्ध कराने वाले पात्र शहर में विभिन्न स्थानों पर बांटे गए।

सेंधवा। शहर के हम साइकिल वाले ग्रुप द्वारा 6 माह पूर्व किए गए पौधारोपण में खाद डाली गई। वहीं पक्षियों को दाना उपलब्ध कराने वाले पात्र शहर में बांटे और लगाए गए। बता दे छः माह पूर्व शहर के हम साइकिल वाले ग्रुप द्वारा शहर में अलग-अलग जगह पौधारोपण किया गया था। जिसकी देखरेख के तहत रविवार को ग्रुप सदस्यों के द्वारा किए गए पौधारोपण में केचुआं खाद डाली गई।

पक्षियों को दाना उपलब्ध हो सकेगा-
गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी और दाना उपलब्ध कराने को लेकर गत दिनों बोहरा समाज द्वारा अपने धर्मगुरू सैयदना साहब के जन्मदिन के अवसर पर ग्रुप को पक्षियों के दाना-पानी के लिए फीडर दिए गए थे। जिन्हें हम साइकिल वाले ग्रुप द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर बाटे गए और लगाए भी गए। जिसमें पक्षियों के लिए ज्वार बाजरा भी रखा गया। इस दौरान शांतिलाल वर्मा, सतीश वाघ, चेतन कानूनगो, प्रतीक गर्ग, सोनू कानूनगो, प्रवीण बुद्धदेव, पिंटू जैन, मनोज सोहनी, पंडित मुन्ना शास्त्री, समीर दापोरकर, पंकज चौधरी, अरहम जैन, अथर्व अग्रवाल, मोनू मोटवानी, गोपाल शर्मा, नगर पालिका ब्रांड एंबेसडर डॉ. अश्विन जैन मौजूद रहे।
7054cce6 df41 4abf b300 aa695981f757

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!