मुख्य खबरेसेंधवा

जल संकट की दस्तक, 60 की जगह 40 मिनट होगा जल वितरण

-रलावती तालाब और बारद्वारी बैराज में कम होने लगा पानी।

सेंधवा। रमन बोरखड़े। गर्मी की दस्तक के साथ ही षहर की प्यास बुझाने वाले रलावती और बारद्वारी डेम में तेजी से पानी कम होने लगा है। इससे नपा अधिकारी अलर्ट हो गए है। भीशण गर्मी में षहरवासियों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े, इसको लेकर नपा कमर कस ली है। नपा द्वारा अब
नगर में सप्लाय होने वाले पानी का समय 20 मिनिट घटा कर अब 40 मिनिट कर दिया गया है। वहीं बिना वजह पानी बहाना, सड़क पर छिड़काव व मोटर सायकल अन्य वाहन को धोना प्रतिबंधित किया गया। साथ ही जिन वार्डाे में ट्यूबवेल व पानी की टंकी से सप्लाय की दोनों लाइन से पानी सप्लाई हो रहा हैं, वहां भी केवल एक लाइन से पानी सप्लाई किए जाने का निर्णय लिया है। नपा अध्यक्ष ने कहा जल संकट से बचने हेतु नपा द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है। इसे लोग सहयोग प्रदान करे।
नपा से प्राप्त जानकारी अनुसार रेलावती डेम में कम होते पानी व बारद्वारी फिल्टर प्लांट बैराज में पानी कम होने से मई जून में जल संकट आने की संभावना है। इसको देखते हुए नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने तत्काल जल प्रदाय समिति की बैठक आयोजित कर जल वितरण से संबंधित सभी विषय की जानकारी ली। भविष्य में जल संकट आने की संभावना को देखते हुए नगर में एक घंटे के बजाय अब 40 मिनिट पानी वितरण किए जाने का निर्णय लिया गया है।
साथ ही कुछ वार्डाे में टंकी की लाइन व ट्यूबवेल की लाइन की दोनों लाइन से सप्लाय हो रहा है उसे बंद कर कोई भी एक लाइन से पानी सप्लाई किया जाने का निर्णय लिया गया है।
साथ ही फिजूल पानी बहाने, सड़कों पर पानी का छिड़काव, मोटर सायकल अन्य वाहन को धोने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा । किसी को छिड़काव या वाहन धोते हुए देखा जाने पर उन्हें अंतिम चेतावनी दी जावेगी। नहीं मानने पर उसका कनेक्शन विच्छेद की कार्यवाही की जाकर दंड वसूला जाएगा। इसके लिए नपा अध्यक्ष यादव ने सीएमओ मधु चौधरी को निर्देशित कर दिया गया है । सीएमओ ने जलप्रदाय के समस्त कर्मचारियों को निर्देशित कर सप्लाई 40 मिनिट करने व व्यर्थ पानी बहाने वाले पर निगरानी रखने को कहा गया ।

पानी सप्लाय के अन्य साधन भी देखे जाएंगे
नपा अध्यक्ष यादव ने कहा कि षहर में जल के अन्य स्त्रोत भी देखे जावे । जिन कुओं व बावड़ी में जीवित पानी है। उसका उपयोग किया जावे । साथ ही नगर में अच्छे पानी वाले ट्यूबवेल को जलसंकट के समय अधिग्रहण करने की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

सिंचाई से सूख सकते है षहर के कंठ-
रेलवती डेम से फिल्टर प्लांट तक गोई नदी के माध्यम से पानी आता है। जिसमें किसानों द्वारा पानी का दोहन किया जाता है। जिसकी वजह से पानी फिल्टर प्लांट पर धीमी गति से कम मात्र में आता है। जिससे जल संकट बढ़ने की संभावना को देखते हुए इसको रोकने हेतु नपा द्वारा विद्युत कनेक्शन काटने हेतु आवेदन विभाग को सौंपा गया। विद्युत मोटर जब्त हेतु पुलिस विभाग को भी आवेदन दिया जाने की कारवाही करने के निर्देश दिए।

एसडीएम को अवगत कराया-
जल संकट के संबंध में नपा अध्यक्ष यादव, पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, जल सभापति गणेश राठौड़, पार्षद प्रकाश निकुम, विजय स्वामी, विक्की वर्मा, सचिन शर्मा, लला शर्मा, विवेक तिवारी, अखिलेश पवार, सीएमओ मधु चौधरी, उपयंत्री सचिन अलुने, विशाल जोशी ने जलसंकट से निपटने हेतु विचार विमर्श कर इस संबंध में एसडीएम आशीष से भी मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। जल संकट से बचने हेतु एसडीएम ने कई उपाय भी सुझाए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!