
सेंधवा। डॉक्टर दीपाली सेंगर ने पास किया चर्म रोग विशेषज्ञ की डिग्री महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर अब क्षेत्र की सेवा के लिए डॉ दीपाली सिंगर ने प्रारंभिक शिक्षा संत अगस्टिन इंग्लिश मीडियम स्कूल सेंधवा एवं 12वीं तक की शिक्षा शहर के नामी स्कूल रघुवंश पब्लिक स्कूल सेंधवा में हुई इनके भाई भी जबलपुर से एम एस सर्जरी का कोर्स कर रहे हैं तथा एक बहन भी एमबीबीएस की फाइनल ईयर में पढ़ रही है सभी परिवारजन एवं आदिवासी समुदाय इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।