खरगोन

अवैध हथियार खरीदने आया 01 युवक हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ाया

अवैध फायर आर्म्स की तस्करी के विरुद्ध भीकनगांव पुलिस की एक और कार्यवाही

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 02 हस्तनिर्मित अवैध देशी पिस्टल एवं 04 देशी कट्टे किए जप्त

कुल 06 जप्तशुदा अवैध फायर आर्म्स की कीमत लगभग 1,10,000/- रुपये

अवैध हथियार के परिवहन मे उपयोग की गई बैलेनो कार कीमत लगभग 8,00,000/- रुपये को भी पुलिस ने किया जप्त

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखने एवं अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे धवस्त कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम मे थाना भीकनगाँव की पुलिस टीम के द्वारा अवैध हथियार की खरीद फरोक्त करते 01 आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है ।

थाना प्रभारी गुलाबसिंह रावत ने बताया कि दिनांक 05.03.25 को थाना भीकनगाँव पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 01 व्यक्ति ग्राम सिग्नूर से बिना नंबर की बैलेनो कार से अवैध हथियार खरीदकर ग्राम सतवाडा तरफ जा रहा है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना भीकनगाँव से पुलिस टीम का गठन किया गया एवं मुखबिर की सूचना से पुलिस टीम को अवगत करवाकर तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँचकर देखा तो एक सफेद रंग की बिना नंबर की बलेनो कार को आते देखा जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोका ।
पुलिस टीम ने रोकी गई कार मे बैठे गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम नीरज पिता मनोज छावडी जाति कंजर उम्र 30 साल निवासी ग्राम रूलकी थाना बैरछा जिला शाजापुर का होना बताया । पुलिस टीम ने नीरज की कार की तलाशी ली जिसमे उसके पास से 02 देशी पिस्टल एवं 04 देशी कट्टे मिले । पुलिस टीम के द्वारा नीरज से पिस्टल एवं कट्टे रखने के संबंध मे लाइसेंस या दस्तावेज का पूछने पर उन्होंने कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया ।
पुलिस टीम ने आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 नग देशी पिस्टल एवं 04 नग देशी कट्टे कुल 06 अवैध फायर आर्म्स कीमत लगभग 1,10,000/- रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त कर उसके विरुद्ध थाना भीकनगाँव अपराध क्रमांक 109/2025 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । गिरफ़्तारशुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है व आपराधिक पुलिस रिकार्ड की भी जानकारी निकली जा रही है । आरोपी का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर अवैध पिस्टल खरीदने के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जाएगी । उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव  राकेश आर्य के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भीकनगाँव निरीक्षक गुलाबसिंह रावत, उपनिरीक्षक अमित पावंर, सहा.उपनिरीक्षक नंदकिशोर राय, सहा.उपनिरीक्षक संतोष राठौर, आरक्षक विशाल सोलंकी, आरक्षक तरूण, आरक्षक राजु कनोजे, आरक्षक हरिचन्द्र का विशेष योगदान रहा ।

img 20250306 1807344427419766751745133

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button