सेंधवा से चोरी तीन बाइक को जब्त किया, एक आरोपी सहित एक नाबालिग गिरफ्तार
घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज चेक कर शातिर चोर से 2 स्पलेंडर प्लस तथा एक नाबालिक से एक बाइक जब्त की।

महाराज गली से चोरी गई मोटर सायकल को एक नाबालिक से मात्र 24 घंटे में जब्त किया गया।
सेंधवा। ऑपरेशन हवालात के तहत सेंधवा शहर पुलिस द्वारा शहर की महाराज गली, किला अंदर तथा टैगोर बैड़ी क्षेत्र से चोरी की गई 3 मोटर सायकल को जब्त किया गया है। जिसमें पुलिस ने एक आरोपी अज्जु से 2 स्पलेंडर प्लस तथा एक नाबालिक से स्पलेंडर प्लस मोटर सायकल जब्त की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराज गली निवासी फरियादी ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि उनकी स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल घर के सामने से कोई अज्ञात आरोपी चोरी करके ले गया है। इसी प्रकार टैगोर बैड़ी निवासी फरियादी की बाइक टैगोर बेड़ी से तथा मोगरीखेड़ा निवासी फरियादी की बाइक किला परिसर मेले में से बाइक चोरी हुई थी। जिस पर शहर थाने पर अलग अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले में पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के मार्गदर्शन एवं अति पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री अनिल पाटीदार एवं एसडीओपी अनुभाग सेंधवा श्री अजय वाघमारे के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीतसिंह बिसेन द्वारा चोरी गयी मोटर सायकल की पतारसी एवं अज्ञात चोरों की तलाश हेतु तत्काल टीम गठीत कर आरोपियों की तलाश की गयी ।
निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। जिसमें टीम को एक संदेही स्पलेंडर प्लस मोटर सायकल ले जाते हुए दिखा। जिसको टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश करते उक्त व्यक्ति शातिर चोर अज्जु उर्फ राजेश पिता दिनेश निवासी कन्नडगांव का होना पाया गया। जिससे किला अंदर तथा टैगोर बेड़ी से चोरी गई 2 स्प्लेंडर प्लस मोटर सायकल जब्त कर आरोपी को जेल भेजा गया।
नाबालिक को पकड़ा-
टीम द्वारा शहर के बीचों बीच महाराज गली से चोरी गई मोटर साइकिल की फुटेज देखी गई। जिसके आधार पर वासवी निवासी नाबालिक को पकड़कर पूछताछ की गई। उसके कब्जे से चोरी गई स्पलेंडर बाइक जब्त की गई। तथा नाबालिक के अन्य फरार साथियों की तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया कि शहर थाने की टीम द्वारा शहर से चोरी गई 3 स्पलेंडर प्लस मोटर सायकल जब्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।



