देश-विदेशमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है. भारत से पूरी दुनिया को उम्मीदें हैं

भोपाल। पीएम मोदी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है. भारत से पूरी दुनिया को उम्मीदें हैं. मैं आपको बता दूं कि भारत नतीजे लाकर दिखाता है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते दो दशक में मध्य प्रदेश ने बदलाव का नया दौर देखा है. एक समय था जब यहां बिजली पानी की बहुत दिक्कत थी. लॉ एंड ऑर्डर की तो और भी खराब थी. ऐसी हालत में यहां इंडस्ट्री का विकास बहुत मुश्किल था. बीते 20 साल में मध्य प्रदेश के लोगों के सपोर्ट से यहां की बीजेपी सरकार ने गवर्नेंस पर फोकस किया. दो दशक पहले तक लोग एमपी में निवेश करने से डरते थे आज एमपी निवेश के लिए देश के सब राज्यों में टॉप के राज्य में आता है. पीएम मोदी ने कहा कि जिस एमपी में कभी खराब सड़कों के कारण बसें तक नहीं चल पाती थी वो आज भारत की सबसे उन्नत राज्यों में से एक है.

भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
पीएम मोदी ने कहा कि विश्व बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा. भारत वैश्विक ‘एयरोस्पेसश् कंपनियों के लिए शीर्ष आपूर्ति श्रृंखला के रूप में उभर रहा है. देश में इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले अग्रणी राज्यों में मध्य प्रदेश शामिल है. भारत के इतिहास में ऐसा अवसर पहली बार आया है, जब पूरी दुनिया भारत के लिए इतनी आशावादी है. पूरी दुनिया में चाहे सामान्य जन हो, अर्थनीति के विशेषज्ञ हो, विभिन्न देश हो या फिर इंस्टीट्यूशन इन सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं. कुछ ही दिन पहले क्लाइमेट चेंज पर न्छ की एक संस्था ने भारत को सोलर पावर की सुपरपॉवर कहा था. इस संस्था ने ये भी कहा कि जहां कई देश सिर्फ बातें करते हैं, वहीं भारत नतीजे लाकर दिखाता है.
8d0731a6 9476 4e00 a90d 51f48c3050bc

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!