
इंदौर । श्री रणजीत हनुमान मंदिर, इंदौर में शनिवार को श्री राम भक्त श्री रणजीत सरकार संध्या को पीले फूलों श्रृंगार किया गया ।
श्री रणजीत हनुमान मंदिर केपं डित दीपेश व्यास ने बताया की प्रति शनिवार एवं मंगलवार को श्री रणजीत बाबा का श्रृंगार किया जाता हैं। बसंत ऋतु भी है ओर महाशिवरात्रि भी आ रही हैं, इसलिए पीले फूलों से बाबा एवं प्रभु श्रीराम का श्रृंगार किया गया।