
स्पर्धा का उद्घाटन 23 फरवरी 2025 रविवार को दोपहर 2:30 बजे उद्घाटन महापोर पुष्य मित्र भार्गव एवं डी आई जी अमित सिंह करोगें।
इंदौर । सेंट्रल जिमखाना क्लब द्वारा पूर्व मंत्री प्रकाश सोनकर एवं सुरेश एरन स्मृति मै 30 वी अ भा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन 23 फरवरी से 9 मार्च तक नेहरू स्टेडियम में किया जा रहा है।
स्पार्था संयोजक भारत मथुरवाला, ने बताया कि स्पर्धा में 50 टीम में भाग लेगी । स्पर्धा का उद्घाटन 23 फरवरी 2025 रविवार को दोपहर 2:30 बजे उद्घाटन महापोर पुष्य मित्र भार्गव एवं डी आई जी
अमित सिंह करोगें।
विजेता टीम को गोल्डकप, एक लाख रुपए नगद एवं उप विजेता टीम को 51हजार रुपए की नगद राशि ईनाम प्रदान की जावेगी। साथ ही व्यक्तिगत पुरस्कार, एवम क्वालीफाइ करने वाली टीम को भी पुरस्कृत किया जावेगा।