भोपालमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

मंदसौर। श्रम विभाग का बाबु रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ब्याज की राशि जारी करने के लिए मांगी थी रिश्वत

मप्र के मंदसौर में लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को श्रम विभाग के बाबू कैलाश निनामा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। बाबू ने एक सेवानिवृत्त कर्मचारी भगवतीलाल चौहान से ग्रेच्युटी के ब्याज की राशि जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। आरोपी बाबु ने विधुत विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी भगवतीलाल चौहान ने ब्याज की राशी राशी निकलवाने के नाम पर 2 हजार 500 रुपये की मांग की थी। शुक्रवार को लोकायुक्त टीम ने श्रम विभाग के बाबु कैलाश निनामा को 1800 रुपये रिश्वत की राशी लेते रंगे हाथों पकड़ा और कार्रवाई की।
लोकायुक्त निरिक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया की मंदसोर निवासी आवेदक भगवती लाल चोहान द्वारा दिनांक गत दिनांक 19 फरवरी को पुलिस अधिक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी। जिसमें उनके द्वारा बताया गया था की वह जुलाई 2017 में विधुत विभाग से सेवानिवृत्त हुआ था। उसे उसकी ग्रैचुएटी देरी से मिली थी। जिसकी ब्याज की राशि हेतु उसने श्रम उपायुक्त कार्यालय मंदसौर में जनवरी 2024 में आवेदन दिया था। जहाँ से आवेदक के पक्ष में 97 हजार 454 रुपये देने का आदेश हुआ था । इस आदेश के विरुद्ध विधुत वितरण कम्पनी ने आयुक्त श्रम इंदौर में अपील की थी। वहाँ से विद्युत विभाग की अपील ख़ारिज हो गई थी । आवेदक ब्याज की राशि हेतु श्रम विभाग मंदसौर के बाबू कैलाश निनामा से मिला तो उसने आवेदक से 2500 रुपये रिश्वत की माँग की। जिस पर कर्मी ने लोकायुक्त को शिकायत की थी। आवेदन की तस्दीक के बाद लोकायुक्त ने आज जाल बिछाकर बाबू कैलाश निनामा को आवेदक से 1800 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा ।
c419e019 07a3 4228 ac49 8ac47f9d0bad

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!