खंडवामालवा-निमाड़मुख्य खबरे

शोभा तोमर बनी महिला स्वयं सहायता समूह संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष । नई जिम्मेदारी मिलने पर महिला समूहों ने जताया हर्ष।

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी।मध्यान भोजन एवं साझा चूल्हा योजना को संचालित करने वाले स्व सहायता समूह के संचालकों की प्रदेश स्तरीय बैठक भोलेनाथ की नगरी ओंकारेश्वर में आयोजित हुई जिसमें सर्वानुमति से प्रदेश अध्यक्ष माया मनोहर बैरागी की अनुशंसा पर शोभा सरदार सिह तोमर जिला खंडवा को प्रदेश उपाध्यक्ष पद नियुक्ति की गई । इस अवसर पर श्रीमती तोमर ने कहा जिले एवं क्षेत्र में कार्यरत सैकड़ो महिला समूह संचालक एवं रसोईया बहनों के हक अधिकार की लड़ाईअनुशासित ढंग से शासन प्रशासन के सम्मुख ज्ञापन के माध्यम से उचित प्लेटफार्म पर रखने का समय-समय पर प्रयास किया जाएगाऔर मध्यान भोजन एवं आंगनबाड़ी योजना का संचालित करने वाली प्रदेश की लाखों बहनों के अधिकार के लिए निरंतर प्रदेश संगठन के नेतृत्व में साथ रहकर पूर्ण ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे एवं शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं से समूह की महिलाओं को लाभ दिलाकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा । श्रीमती तोमर को नई जिम्मेदारी मिलने पर शीला फुलमाली चन्द्रकान्ता प्रजापति गुलाब बाई फूलमाली, तारा बाई, कंचन बाई आदि कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।
IMG 20250220 WA0009

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button