इंदौरधर्म-ज्योतिष

ग्रामों में डिजिटल शिक्षा का विस्तार आवश्यक – पाटीदार

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजनाNSS शिविर का सफल समापन

ग्रामों में डिजिटल शिक्षा का विस्तार आवश्यक – पाटीदार

इंदौर। श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स द्वारा ग्राम सिंदौड़ा में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) शिविर का सफल समापन हुआ। समापन समारोह में अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मुख्य अतिथि एवं ग्राम सरपंच  नीलेशजी पाटीदार ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामों में डिजिटल शिक्षा का विस्तार होना चाहिए, जिससे अधिकाधिक विद्यार्थी इसका लाभ ले सकें। यह शिक्षा सभी के लिए बहुउपयोगी सिद्ध होगी।

संस्था शासी निकाय के अध्यक्ष  अरविंद गुप्ता ने रासेयो शिविर की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि शिविर से प्राप्त सीख को आगे बढ़ाना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अपने कौशल को निखारें और राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

संस्था सचिव  महेश चिमनानी ने सभी स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों के व्यक्तिगत और सामाजिक विकास में सहायक है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी ने कहा कि शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों ने विभिन्न सामाजिक व नैतिक मूल्यों को आत्मसात किया है। उन्होंने स्वयंसेवकों के श्रेष्ठ कार्यों की सराहना करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए।

कार्यक्रम में प्रबंधन वर्ग  सहित प्रो. विभोर ऐरन, डॉ. राकेश उपाध्याय, , डॉ. अनिल शर्मा,डॉ. लक्ष्य सोनी, प्रो. हितेश चौधरी तथा अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित चौहान ने किया एवं आभार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रणव श्रोत्रिय ने व्यक्त किया। सफलतापूर्वक आयोजित सात दिवसीय शिविर पर प्रबंधन वर्ग ने हार्दिक बधाई दी।

Show More

Related Articles

Back to top button