
सेंधवा। वरला पुलिस ने अंतरराज्यीय आर्म्स तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से एक देशी पिस्टल और दो कारतूस जब्त किए गए है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने ग्राम बलवाड़ी धवली रोड पर दुगानी पेट्रोल पंप के पास काले रंग का शर्ट पहने हुए एक लड़के को पकड़ा। जिसकी तलाशी लेने पर कमर से एक देशी पिस्टल और जेब से 02 कारतूस बरामद हुए। जिससे नाम पता पूछते अपना नाम जुनैद पिता जमाल शेख उम्र 20 वर्ष निवासी एकता हाउसिंग सोसाइटी मिलिंद नगर पिंपरी थाना पिंपरी जिला पुणे महाराष्ट्र का होना बताया। आरोपी से पिस्टल और कारतूस विधिवत जब्त कर आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से हथियार की तस्करी जैसे संगीन अपराध के कारणों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड चेक करते आरोपी के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट का एक प्रकरण पंजीबद्ध होना पाया गया।
आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक सौरभ बाथम, उप निरी विकाश बेनल, एएसआई मनीष सोलंकी, एएसआई पंडरी सोलंकी, आर 604 नवीन मेहता, आर 145 भेरू सिंह सितोले, आर 191 बलीराम अछले, आर 175 राहुल सोलंकी, आर आत्माराम की विशेष भूमिका रही।



