इंदौरधर्म-ज्योतिष
मां ललिता पराम्बा निकली अपने भक्तों को दर्शन देने, जगह-जगह रथ पर हुई पुष्प वर्षा
मन से समाज एवं राष्ट्र में सुख शांति और खुशहाली की प्रार्थना

मां ललिता पराम्बा निकली अपने भक्तों को दर्शन देने, जगह-जगह रथ पर हुई पुष्प वर्षा
इंदौर । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्या धाम पर चल रहे मंदिर के 29वें प्रकाशोत्सव में पर मां ललिता पराम्बा अपने भक्तों को दर्शन देने सुश्रृंगारित रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकली तो सैकड़ो भक्तों ने नाचते-गाते हुए पुष्प वर्षा की और मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। और मन से समाज एवं राष्ट्र में सुख शांति और खुशहाली की प्रार्थना की।
आश्रम परिवार के पं. दिनेश शर्मा, रमेशचंद्र राठौर, रमेश पसारी , ममता शुक्ला, ने बताया कि मंदिर के प्रकाशोत्सव पर अष्टमी के उपलक्ष्य में स्वर्ण एवं अन्य आभूषणों से श्रृंगारित मां ललिता पराम्बा जब फूलों से सुसज्जित रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकली तो आश्रम की स्वामी गिरजानंद सरस्वती वेद वेदांग विद्यापीठ संस्कृत पाठशाला के वेदपाठी बटुकों सहित सैकड़ो भक्तों ने उनकी अगवानी की। महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में आश्रम से प्रारंभ रथयात्रा कान्यकुब्ज नगर, एवं 60 फीट रोड होते हुए पुनः मंदिर पहुंची, जहां 56 भोग समर्पित किए गए।



