इंदौरधर्म-ज्योतिष

खाटू श्याम भजन संध्या में चला  मनोहारी भजनों का जादू, हर कोई मंत्रमुग्ध होकर नाच और झूम उठा

मालवीय नगर के खाटू श्याम मंदिर के स्थापना दिवस पर खजराना गणेश मंदिर में हुई भावपूर्ण भजन संध्या

खाटू श्याम भजन संध्या में चला  मनोहारी भजनों का जादू, हर कोई मंत्रमुग्ध होकर नाच और झूम उठा

मालवीय नगर के खाटू श्याम मंदिर के स्थापना दिवस पर खजराना गणेश मंदिर में हुई भावपूर्ण भजन संध्या

इंदौर। कोलकाता से आए श्याम भक्त एवं भजन गायक संजू शर्मा एवं उनके सहयोगियों ने मंगलवार शाम को खजराना गणेश मंदिर परिसर स्थित दौलतराम छावछारिया प्रवचन हाल में अपने भजनों का ऐसा जादू बिखेरा कि  हर कोई मंत्रमुग्ध  होकर नाचने, गाने और झूमने लगा।
इस मौके पर खाटू श्याम बाबा के दरबार की साज-सज्जा, अखंड ज्योत, छप्पन भोग ,मोरछड़ी एवं सुगंधित फूलों और इत्र की खुशबू ने इस भजन संध्या के आनंद को कई गुना बढ़ा दिया।
मंदिर के 22वें वार्षिकोत्सव की श्रृंखला में मंगलवार की शाम को खजराना मंदिर परिसर में बाबा मदनलाल शर्मा एवं खजराना मंदिर के प्रमुख पुजारी पं. अशोक भट्ट के सानिध्य और समाजसेवी बालकृष्ण छावछरिया के आतिथ्य में भजन संध्या का यह मनोहारी आयोजन पूरे जोश एवं लगन के साथ संपन्न हुआ। मंदिर समिति के प्रमुख रामकुमार  अग्रवाल, सुरेश रामपीपल्या, मनोज चितलांगिया, अनिल ताम्बी, ओम मंडावरिया, जयप्रकाश इंदौरिया, पं. राजेंद्र शास्त्री, अंकुर सुरेका एवं ओम शर्मा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,  जल संसाधन  मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों ने भी खाटू श्याम दरबार के पूजन में पुण्य लाभ उठाया।  इंदौर के श्याम भक्त रवि शर्मा ने भी अपने भजनों से खाटू श्याम बाबा की आराधना कर भक्तों को पूरे समय बांधे रखा।
एबी रोड मालवीय नगर स्थित खाटू श्याम  भजन गायक संजू शर्मा ने मारवाड़ी, राजस्थानी और हिंदी भजनों से श्रोताओं को खूब रिझाया। उन्होंने गणेश वंदना के बाद ’या फागण की ऋतु आई’…., तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे…, थासू विनती करा हा बारंबार…., मेरा श्याम रंगीला…., पलका उठाओ फागण आयो रे…. जैसे भजनों पर भक्तों को खूब थिरकाया। फूलों एवं रंगों की होली भी खेली गई। भजन गायक रवि शर्मा ने भी भक्तों को  पूरे समय बांधे रखा।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!