बड़वानी। राजस्व अधिकारी राजस्व विभाग के कार्याे को गंभीरता से करे-कलेक्टर

बड़वानी। रमन बोरखड़े। कलेक्टर सुश्री गंुचा सनोबर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में राजस्व अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि सभी अपने कार्यालय में मैदानी अमले में कार्यरत राजस्व विभाग के कर्मियों की बैठक बुलाये एवं उनके कार्याे की समीक्षा करे। जिससे कि मैदानी अमला भी सक्रियता से कार्य करते हुए बेहतर प्रदर्शन कर सके। मैदानी अमले का प्रतिदिन एवं प्रति सप्ताहवार लक्ष्य निर्धारित कर बैठक में उसकी मानीटरिंग करे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों, नामांतरण की स्थिति, बंटवारा प्रकरण, सीमांकन प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही सायबर तहसील के प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। वही फार्मर रजिस्ट्री में जिले की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर ओर अधिक कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही ग्राउण्ड ट्रूथिंग की समीक्षा कर निर्देशित किया कि पटवारियों को प्रेरित कर 1 माह के अंदर इस कार्य को पूर्ण कराया जाये।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, एसडीएम सेंधवा श्री आशीष, पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, राजपुर श्री जितेन्द्र कुमार पटेल सहित जिले के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।