खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। मोनालिसा पहुंची अपने घर…बोली मेरे पास फिल्मी स्टूडियो से नहीं आया किसी का फोन….

कपिल वर्मा बड़वाह। देश दुनिया को महाकुंभ के दौरान अपनी कजरारी आंखें और सादगी भरे जीवन से दीवाना बनाने वाली प्रयागराज में माला मोती बेचने पहुंची मोनालिसा अब अपने शहर खरगोन के महेश्वर लौट आई है हालांकि इस वक्त उसकी शर्दी जुखाम बुखार व थकावट के कारण तबीयत थोड़ी खराब है और उसे गोली दवा का सहारा लेना पड़ा है।शनिवार देर रात महेश्वर पहुंची मोनालिसा आज संवाददाता से मिलने के लिए राजी हुई और खुलकर अपनी बात रखी जिस प्रकार सोशल मीडिया पर चलाए जा रहा है
Screenshot 2025 01 27 23 02 46 66 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

कि मोनालिसा को फिल्मों का ऑफर मिल रहा है लेकिन अब तक ना कोई उनसे मिला है और ना ही इस पर कोई अभी चर्चा हो रही है मोनालिसा भी फिल्मी दुनिया में जाने के लिए तैयार है अगर उसे कहीं से अच्छा ऑफर मिलता है अभी तो वह अपने घर पर महाकुंभ की परेशानियों के बाद घर पर चैन की सांस ले रही है अपने परिवार के साथ समय बिता रही है।

मोनालिसा ने बताया कि हम लोगों को प्रयागराज कुंभ में काफी परेशानियां हो रही थी सोशल मीडिया और मीडिया वाले लोग काम नहीं करने दे रहे थे इस वजह से हम लोगों ने पैसे उधार लेकर हमारे नगर महेश्वर आ गए हैं वही फिल्म में जाने की बात को लेकर के उन्होंने बताया कि मेरे पास इस प्रकार का कोई ऑफर नहीं आया मेरे पिताजी के पास किसी का फोन आया था पिताजी से बात हुई है।

उन्होंने कहा था कि आपकी बेटी को हम फिल्म में लेंगे लेकिन अभी उसके बाद किसी ने कोई संपर्क नहीं किया है वही मोनालिसा बताती है कि मुझे वहां अच्छा भी लग रहा था पर मैं पर मीडिया वालों के कारण में मेरी मालाएं नहीं बेच पा रही थी लोग मुझे घेर लेते थे इस वजह से मैं अपने घर आ गई हूं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button